Saturday , September 28 2024
Breaking News

Congress: कांग्रेस के 11 विधायकों में से 10 के भाजपा में शामिल होने की तैयारी!

Goa congress political earthquake 10 out of 11 congress mlas preparing to join bjp: digi desk/BHN/मुंबई/ क्या गोवा में कांग्रेस पार्टी में बड़ी टूट होने जा रही है? गोवा विधानसभा के सोमवार से शुरू होने वाले सत्र से पहले जो खबरें आ रही हैं, वो इसी ओर इशारा कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, गोवा में कांग्रेस के कुल 11 विधायकों में से 10 के भाजपा में शामिल होने की तैयारी है। इनमें विधायक दल के नेता माइकल लोबो भी बताए जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है। अब सबकी नजर सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र पर है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के राज्य प्रभारी सी टी रवि ने मई में कहा था कि अभी भाजपा के पास 20 विधायक हैं और हमने अन्य के समर्थन से सरकार बनाई है। साथ ही कहा था कि इस वर्ष के अंत तक हमारे पास 30 विधायक होंगे। इस बयान के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। 2019 में कांग्रेस के 15 में से 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।

कांग्रेस नेता बोले- ऑल इज वेल

गोवा कांग्रेस ने अपने विधायकों के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया है। गोवा के डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव समेत अन्य नेताओं ने इसे पूरी तरह अफवाह बताया। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि पणजी के होटल में पार्टी के 11 विधायकों की बैठक को गलत तरीके से देखा जा रहा है। यह बैठक सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से पहले हुई है।
कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा, ‘हमारे 11 में से आठ विधायक नए हैं। फ्लोर मैनेजमेंट पर (सदन में) बैठक हुई। हमारे वरिष्ठ विधायकों ने नए विधायकों के साथ चर्चा की थी और मुझे उम्मीद है कि सोमवार से आप देखेंगे कि कांग्रेस इस सरकार के खिलाफ सार्वजनिक मुद्दे उठा रही है।

About rishi pandit

Check Also

पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर के लिए मंकीपॉक्स वायरस गंभीर स्वास्थ्य जोखिम बना हुआ है, केरल में एक और की पुष्टि

नई दिल्ली पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर के लिए मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) वायरस गंभीर स्वास्थ्य जोखिम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *