Sunday , November 24 2024
Breaking News

Panna: तेज़ रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, बच्ची की मौत, 10 घायल

पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/   जिले के मोहन्द्रा चौकी अन्तर्गत मोहन्द्रा से पन्ना आ रही बस मंगलवार सुबह करीब 10 बजे चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पिपरहा मोड के पास एक पुलिया में गिर गई। घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। जानकारी लगते ही सिमरिया डायल 100 चालक रानू बर्मन, आरक्षक श्याम सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया।

प्राप्त जानकरी अनुसार घटना में राशी गुप्ता पिता सतीश गुप्ता 9 वर्ष निवासी नादन की मौत हो गई। इसके अलावा 11 अन्य यात्री घायल हुए है। जिनमें से गंभीर रूप से घायल हुए 6 लोगो को कटनी व पन्ना रेफर किया गया है। घायल हुए लोगो में लवकुश लोधी चंद्रावल, छन्नू बंसल कुंवरपुर,रमाकांत स्पेन बनौली, गीता लोधी चंद्रावल, सीमा लोधी चंद्राबल, कमलेश गुप्ता मोहन्द्रा, मुन्नी गुप्ता मोहन्द्रा, कमला गुप्ता नादन, हकीमन बेगम नादन, रीना प्रजापति मोहन्द्रा, उस्मान खान महेवा को चोट आई। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद सिंह लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मृतक बच्ची के स्वजन को ढाढस बंधाया एवं घायलों को समुचित उपचार के लिए बीएमओ को निर्देश दिए।

लोगों की मदद से बची कई की जान 

जैसे ही यात्री बस पुलिया के नीचे गिरी और चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग और वहां से निकलने वाले राहगीर तत्काल मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। उनके द्वारा आनन-फानन में बस में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया साथ ही जो फंसे हुए लोग घबरा रहे थे उन्हें भी ढाढस बधाया। तत्काल बचाव कार्य शुरू हो जाने के चलते समय रहते लोगों को निकाला गया और कई जाने बच गई।

 

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *