Monday , July 1 2024
Breaking News

Violence: 40 बुलडोजर लेकर अतिक्रमण तोड़ने गए 1000 पुलिसकर्मी, लोगों ने कर दिया हमला

Patna Rajiv Nagar Violence: digi desk/BHN/पटना/ बिहार की राजधानी पटना में रविवार को बड़ा हंगामा हो गया। दरअसल, यहां के राजीव नगर में लोगों द्वारा सरकार जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने का विवाद सालों से चल रहा है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को पटना पुलिस अतिक्रमण तोड़ने पहुंची तो रहवासियों ने हमला कर दिया। लोगों की ओर से की गई पत्थरबाजीर में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इनमें सिटी एसपी भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, करीब 1000 पुलिसकर्मियों के साथ अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। इनके साथ 40 बुल्डोजर भी थे। जैसे की कार्रवाई शुरू की गई, लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पत्थर बाजी हुई।

ताजा खबर यह है कि पुलिस ने कार्रवाई जारी रखने का फैसला किया है। लोगों के अवैध निर्माण तोड़े जा रहे हैं। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, राजीव नगर की नेपाली कॉलोन में यह झड़प हुई है, जिसमें सिटी एसपी अम्बरीश राहुल भी घायल हुए हैं।

About rishi pandit

Check Also

बिहार-मोतिहारी पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, हाजत में बंद कर छोड़ने से उठ रहे सवाल

मोतिहारी. मोतिहारी में पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां चकिया अनुमंडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *