Sunday , May 12 2024
Breaking News

Chhatarpur: 30 फीट गहरे बाेरवेल से गिरे मासूम काे 7.30 घंटे में सुरक्षित निकाला, कलेक्टर लेकर पहुंचे अस्पताल 

छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ छतरपुर के ओरछा राेड थानांतर्गत नारायणपुरा गांव में बाेरवेल में गिरे 5 साल के मासूम दीपेंद्र काे निकालने के लिए एसडीआरएफ ने रेसक्यू आपरेशन से साढ़े सात घंटे में ही सुरक्षित निकाल लिया । दीपेंद्र काे सांस लेने में दिक्कत न हाे इसलिए आक्सीजन की व्यवस्था कर दी गई थी बारिश के कारण बचाव काम में दिक्‍कत आई पर टीम ने सुरंग की खुदाई की और अफसराें ने तभी दावा किया था कि जल्दी ही उसे सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा। बच्चे के बाहर निकलते ही कलेक्टर उसे स्वयं अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मासूम का उपचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ देर पहले छतरपुर में बोरवेल में फंसे बच्चे दीपेंद्र यादव की मां से फोन पर चर्चा कर उन्हें ढांढस बंधाया, रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी और बच्चे को निकालने में पूरी मदद का आश्वासन दिया था।

कैसे हुई घटना

छतरपुर के नारायणपुर में रहने वाले अखिलेश यादव का 5 वर्षीय पुत्र दीपेंद्र यादव खेत में खेल रहा था। इसी दाैरान वह खेलते-खेलते बाेरवेल की तरफ चला गया। काेई उसे देख पाता इसके पहले ही वह बाेरवेल में गिर गया। इसके बाद तत्काल घटना की जानकारी जिला प्रशासन एवं पुलिस काे दी गई। माैके पर पहुंचकर रेसक्यू टीम ने बच्चे काे निकालने के प्रयास शुरू कर दिया । हालांकि बारिश ने राहत एवं बचाब कार्य में बाधा डाली, इसके बावजूद बचाव कार्य में लगी टीम ने बच्चे दीपेंद्र को साढ़े सात घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्चे के बाहर निकलते ही कलेक्टर उसे स्वयं अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मासूम का उपचार किया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

खंडवा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने कार्यकर्ताओं को अयोध्या दर्शन करने और पीएम मोदी से मिलने के लिए ऑफर दिया

खंडवा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *