Politics: bhopal/ प्रदेश में हाल ही में हुए 28 विधानसभा सीट के उपचुनाव में भले ही कांग्रेस 19 सीटों पर हार गई हो, लेकिन एक सीट पर कांग्रेस की जीत से उसका मनोबल कम नहीं हुआ है. उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली डबरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को हराते हुए अपना कब्जा जमाया है. यहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक मंत्री इमरती देवी को हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस के सुरेश राजे ने उन्हें 7000 से ज्यादा वोटों से पराजित किया. एक तरीके से यहां पर कांग्रेस ने सिंधिया को झटका देने का काम किया है.
उपचुनाव के दौरान सबसे चर्चा में रहने वाली डबरा सीट पर कांग्रेस की जीत में बड़ा योगदान डबरा विधानसभा सीट पर पार्टी की प्रभारी रहीं विजयलक्ष्मी साधो का रहा है. और अब खबर है कि विजयलक्ष्मी साधो को डबरा सीट जिताने का इनाम मिल सकता है. कमलनाथ के नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ने पर विजयलक्ष्मी साधो नेता प्रतिपक्ष बन सकती हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को पछाड़ते हुए विजयलक्ष्मी साधो नेता प्रतिपक्ष पद की प्रबल दावेदार हो गई हैं. हालांकि कांग्रेस के नेता मान रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसका फैसला पार्टी संगठन करेगा.