Monday , May 13 2024
Breaking News

Maharashtra: महाराष्ट्र का नंबर गेम, समझिए मौजूदा गणित, बन सकती है भाजपा की सरकार!

Maharashtra number game: digi desk/BHN/मुंबई/ महाराष्ट्र में नया सियासी संकट खड़ा हो गया है। विधान परिषद के चुनावों में क्रॉस वोटिंग का फायदा सीधे-सीधे भाजपा को हुआ और इसके साथ ही शिवसेना के साथ ही महाविकास अघाड़ी (MVA) के विधायकों की बगावत भी खुलकर सामने आ गई। मुंबई से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा और बैठकों का दौर शुरू हो गया। इस बीच, हर किसी से जेहन में एक ही सवाल है कि क्या उद्धव ठाकरे गिर जाएगी? इसके लिए महाराष्ट्र विधानसभा का गणित समझना जरूरी है। महाराष्ट्र विधानसभा में अभी 287 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए बहुमत का जरूरी आंकड़ा 144 का है।

Maharashtra number game: मौजूदा स्थिति में ऐसे बन सकती है भाजपा की सरकार

  • अभी कुल सीट: 287
  • बहुमत का आंकड़ा: 144
  • महा विकास अघाड़ी की स्थिति: शिवसेना 26 (29 बागी घटाने के बाद)+ एनसीपी 53 + कांग्रेस 44 = कुल 123 यानि बहुमत से दूर
  • भाजपा के पास बहुमत: भाजपा 106, शिवसेना के बागी 29, निर्दलीय 13 = कुल 148 यानी बहुमत से 4 अधिक
बता दें, साल 2019 के विधानसभा चुनाव नतीजों में भाजपा को 106, शिवसेना को 56, एनसीपी को 53 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थी। भाजपा और शिवसेना चुनाव से पहले साथ थीं और ऐसे में दोनों के पास बहुमत का आंकड़ा था। हालांकि, गठबंधन टूट गया और भाजपा को सरकार बनाने के लिए 40 सीटों की जरूरत हो गई। भाजपा ने अजित पवार की मदद से सरकार बनाने की नाकाम कोशिश की। आखिर में शिवसेना ने एमसीपी और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाई।
एक और अहम बात यह है कि दल-बदल कानून से बचने के लिए एकनाथ शिंदे को अपने साथ 36 विधायको को लाना होगा।महाराष्ट्र विधानसभी की मौजूदा स्थिति

भाजपा: 106

शिवसेना: 55

एनसीपी: 53

कांग्रेस: 44

अन्य: 30

कुल सीट: 288

 

About rishi pandit

Check Also

CG: कांस्टेबल दूल्हे को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, भौचक्के रह गए घराती-बराती

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी रददपुलिस विभाग में आरक्षक है दूल्हादुल्हन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *