Maharashtra number game: digi desk/BHN/मुंबई/ महाराष्ट्र में नया सियासी संकट खड़ा हो गया है। विधान परिषद के चुनावों में क्रॉस वोटिंग का फायदा सीधे-सीधे भाजपा को हुआ और इसके साथ ही शिवसेना के साथ ही महाविकास अघाड़ी (MVA) के विधायकों की बगावत भी खुलकर सामने आ गई। मुंबई से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा और बैठकों का दौर शुरू हो गया। इस बीच, हर किसी से जेहन में एक ही सवाल है कि क्या उद्धव ठाकरे गिर जाएगी? इसके लिए महाराष्ट्र विधानसभा का गणित समझना जरूरी है। महाराष्ट्र विधानसभा में अभी 287 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए बहुमत का जरूरी आंकड़ा 144 का है।
Maharashtra number game: मौजूदा स्थिति में ऐसे बन सकती है भाजपा की सरकार
- अभी कुल सीट: 287
- बहुमत का आंकड़ा: 144
- महा विकास अघाड़ी की स्थिति: शिवसेना 26 (29 बागी घटाने के बाद)+ एनसीपी 53 + कांग्रेस 44 = कुल 123 यानि बहुमत से दूर
- भाजपा के पास बहुमत: भाजपा 106, शिवसेना के बागी 29, निर्दलीय 13 = कुल 148 यानी बहुमत से 4 अधिक
भाजपा: 106
शिवसेना: 55
एनसीपी: 53
कांग्रेस: 44
अन्य: 30
कुल सीट: 288