MP Corona Alart : digi desk/BHN/ /भोपाल/प्रदेश में 71 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 25 तो राजधानी भोपाल के हैं। इसके अलावा इंदौर में 18 मिले हैं।इनकी पहचान सोमवार सुबह 11 बजे आई जांच रिपोर्ट में हुई है। इनके सैंपल रविवार को लिए थे, जो संक्रमित मिले हैं, उनमें से 48 को कोरोना टीके की दोनों डोज लग चुकी थी, तब भी वे संक्रमित हो गए हैं।इस तरह प्रदेश में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 435 तक पहुंच गई हैं। इनमें से आठ से अधिक संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं बाकी के होम आइसोलेशन में हैं और खतरे से बाहर है।
13 जिलों में मिले संक्रमित
प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा कोरोना मुक्त है। ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि रविवार की जांच में सोमवार को जो संक्रमित मिले हैं, वह केवल 13 जिलों के हैं। इनमें भोपाल, इंदौर के अलावा बैतूल, डिंडोरी, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी, खंडवा, मरैना, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, सागर व सीहोर शामिल है।
7273 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई
सोमवार को 7273 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 71 संक्रमितों की पहचान हुई है। जांच की यह संख्या अपेक्षाकृत कम हैं। जानकारों का मानना है कि यदि जांच का दायरा बढ़ाया जाए तो संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है।
अब तक 10 हजार 740 संक्रमितों की मौत
कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक 10 हजार 740 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इनमें इंदौर के 1463 तो भोपाल के 1041 नागरिक शामिल थे, जो कोरोना की चपेट में आए और इनकी मौत हो गई थी। इनमें से कई को तो ठीक से कफन भी नसीब नहीं हुआ था। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक 10 लाख 43 हजार 607 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है, इनमें से 10 लाख 32 हजार 432 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।
भोपाल में मिले सबसे अधिक मरीज
इधर लंबे समय बाद भोपाल में 25 संक्रमितों की पहचान हुई है। इनकी पहचान सोमवार आई जांच रिपोर्ट के बाद हुई है। इसके पहले हाल ही में 21 संक्रमितों की पहचान हुई थी।