Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Spicejet Aircraft: उड़ान भरते ही विमान में लगी आग, आसपास के लोगों ने दी सूचना

Patna SpiceJet flight: digi desk/BHN/पटना/  पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। स्लाइस जेट के विमान ने पटना से दिल्ली के उड़ान भरी थी। उड़ान भरते समय एक इंजन में आग लग गई। धमाके की आवाज भी सुनी गई। तकनीकी स्टाफ के साथ ही कुछ लोगों ने इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी। इसके बाद विमान को सुरक्षित लैंड करवाया गया। हालांकि इससे पहले काफी देर तक विमान हवा में रहा। करीब दो चक्कर लगाने के बाद विमान लैंड कर पाया। लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की गई। इस दौरान पटना एयरपोर्ट अन्य फ्लाइट्स के लिए बंद रहा। पटना एसएसपी ने सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की पुष्टि कर दी है। विमान में कुल 185 यात्री सवार थे। यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।  डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी बताया कि किसी यात्री को गम्भीर चोट नहीं आई है। 12 दमकल और 15 से अधिक एम्बुलेंस एयरपोर्ट पर एहतियातन तैनात की गई।

फुलवारी शरीफ के लोगों ने दिखाई समझदारी

पटना में एयरपोर्ट से सटा फूलवारी शरीफ का इलाका है। यहां के लोगों की तारीफ की जा रही है कि उन्होंने सही समय पर सही जगह इसकी जानकारी दी और एक तरह से 185 यात्रियों की जान बचा ली। एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने धमाके की आवाज सुनी। बाहर निकलकर देखा तो विमान में आग लग चुकी थी। इसके बाद लोगों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को फोन कर सूचना भी दी। हालांकि तब तक एयरपोर्ट पर लैंडिंग की व्यवस्था कर ली गई थी।

About rishi pandit

Check Also

PM मोदी के क्रिसमस सेलिब्रेशन में जाने पर ईसाई संस्था ने कस दिया तंज, कहा- यहां तो हमला करते हैं

नई दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में क्रिसमस सेलिब्रेशन के एक इवेंट में शामिल हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *