Tuesday , August 12 2025
Breaking News

Corona Alert: कोरोना की चौथी लहर का खतरा, 13216 नए केस, 23 मरीजों की मौत

Covid-19 fourth wave: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  देश में कोरोना महामारी की चौथी लहर (Covid-19 fourth wave) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में सामने आए आंकड़े डराने वाले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना के 13,216 नए मामले मामने आए हैं। यह एक दिन पहले की तुलना में बड़ी वृद्धि है। इस दौरान 23 मरीजों की मौत भी हुई है। इस तरह देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,24,840 हो गई है। अभी देश में 68,108 सक्रिय मरीज हैं। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मरीजों की संख्या में 5,045 की वृद्धि दर्ज की गई है। देश में 8,148 लोग ठीक भी हुए, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,26,90,845 हो गई।

व्हाइट हाउस एक पहुंचा संक्रमण

इस बीच, व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डा. एंटनी फासी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ ने यह जानकारी दी। वह टीके की सभी डोज के साथ दो बार बूस्टर डोज भी ले चुके हैं। इसके बाबजूद रैपिड एंटीजन कोरोना जांच में बुधवार को (स्थानीय समय अनुसार) उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वह इस समय कोरोना के हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह घर से ही काम करते रहेंगे। फासी पिछले कुछ समय से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन या अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के निकट संपर्क में नहीं थे। इससे पहले फासी ने संकेत दिया था कि अमेरिका में कोरोना के खिलाफ चौथी डोज की आवश्यकता हो सकती है।

 

About rishi pandit

Check Also

इन पौधों को जरूर बनाएं अपने किचन गार्डन का हिस्सा

आपका किचन किसी खजाने से कम नहीं। यह वो जगह है जहां हर बीमारी का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *