Friday , May 3 2024
Breaking News

Indian Railway: मुंबई-हावड़ा मार्ग की 18 गाड़ियां रद्द, यात्री हो रहे परेशान 

Indian railway 18-trains canceled on mumbai howrah route: digi desk/BHN/रायपुर/ नागपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव-कलमना के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत 20 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 22 जून तक आटो सिग्नलिंग, नान इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। इसके कारण 18 ट्रेनों को रद किया गया है। वहीं, छात्र आंदोलन के कारण 18 जून को दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस रद रहेगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग-गोंदिया स्पेशल, गोंदिया-दुर्ग स्पेशल, गोंदिया-इतवारी मेमू, इतवारी-गोंदिया मेमू, कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस, बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेने 20 और 21 जून को रद रहेंगी। इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 और 22 जून को, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 20 जून को, इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 21 जून को, सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 20 जून को रद रहेगी।

रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 21 जून को, तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 जून को, बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 21 जून को, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 20 जून को, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 23 जून को रद रहेगी । टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 19 से 21 जून तक और इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 21 से 23 जून को रद रहेगी ।

इन गाड़ियों को बीच में किया जाएगा समाप्त

मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस-20 और 21 जून को नागपुर में समाप्त होगी। गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस

20 एवं 21 जून को नागपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। इसी तरह कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस 20 और 21 जून को नागपुर में समाप्त होगी और गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस 21 और 22 जून को नागपुर से कुर्ला के लिए रवाना होगी।

दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 18 जून को और भोपाल से 19 जून को मिलेगी। इसी तरह बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 19 जून को और इंदौर से 20 जून को मिलेगी।

About rishi pandit

Check Also

कोविड-19 की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ के प्रतिकूल प्रभाव के बारे में ब्रिटेन में आयी खबरों से घबराने की जरुरत नहीं

नई दिल्ली कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका के द्वारा लंदन की अदालत में साइड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *