Sunday , November 24 2024
Breaking News

Corona Alert: लगातार दूसरे दिन 12 हजार नए मामले, 14 लोगों की मौत, सक्रिय केस 60 हजार पार

Corona update 12 thousand new cases for the second consecutive day 14 people died active cases crossed 60 thousand: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी बनी हुई है। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी 12 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 12,847 नए मामले मिले हैं, एक दिन पहले 12,213 केस सामने आए थे। नए मामलों में महाराष्ट्र से 4,255, केरल से 3,419 और दिल्ली से 1,323 मामले शामिल हैं। महाराष्ट्र और केरल में करीब तीन महीने बाद इतने ज्यादा केस मिले हैं। इस दौरान 14 लोगों की जान गई है, जिनमें आठ मौतें अकेले केरल से हैं। सक्रिय मामले 63,063 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। बीते एक दिन में सक्रिय मामले 4,848 बढ़े हैं। दैनिक संक्रमण दर 2.47 और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत है। कोविन पोर्टल के अनुसार अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 195.85 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें 90.45 करोड़ से ज्यादा लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

दो से 18 वर्ष आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन सुरक्षित : भारत बायोटेक

हैदराबाद स्थित वैक्सीन उत्पादन कंपनी भारत बायोटेक ने शुक्रवार को कहा कि बच्चों पर किए गए दूसरे और तीसरे चरण के अध्ययन में कोरोना रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन सुरक्षित, सहनशील और उच्च प्रतिरोधी पाई गई है। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अध्ययन रिपोर्ट लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित हुई है। पिछले साल जून और सितंबर के बीच दूसरे और तीसरे चरण का अध्ययन दो से 18 वर्ष के स्वस्थ बच्चों पर देश में कई केंद्रों में किया गया था।

 

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *