swimsuit: mumbai/ दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक से बढ़कर एक स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर से दिशा ने स्विमसूट में बोल्ड फोटो शेयर करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस फोटो में दिशा ब्लू स्विमसूट में पोज देती दिख रही हैं. फोटो में दिशा पाटनी लाइट ब्लू बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. वह अपने गोल्डन हेयर फ्लॉन्ट कर रही हैं. दिशा पाटनी का यह अंदाज को उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. इन तस्वीरों पर दिशा के फैंस कमेंट और रिएक्ट भी कर रहे हैं. एक फैंन ने कमेंट किया है, तेरे हुस्न के जलवे हजार हैं, एक यूजर ने फायर और हर्ट का इमोजी के द्वारा एक्ट्रेस की तस्वीरों पर रिएक्ट किया है.
फेमिना मिस इंडिया में भाग ले चुकीं हैं दिशा
दिशा ने साल 2013 में ‘फेमिना मिस इंडिया इंदौर’ इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. इस इवेंट में वह फर्स्ट रनरअप रहीं थीं.
हाल ही में दिशा के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हुए थे 40 हजार मिलियन
हाल ही में इंस्टाग्राम पर दिशा के फॉलोअर्स की संख्या 40 मिलियन (चार करोड़) हुए हैं. इस मौके पर दिशा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा था, ’40 मिलियन ऐसे बिल्कुल, 60 किलोग्राम वजन, मेरे प्यारे फैन क्लब्स आप सभी के प्यार और समर्थन का धन्यवाद. मैं आप लोगों के बिना कुछ भी नहीं हूं.’
बात करें दिशा पटानी की तो वो पिछली बार मोहित सूरी के निर्देशन में बनी मलंग में नजर आई थीं. फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिली थी. दिशा ने 2016 में महेंद्र सिंह धोनी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद बागी 2, भारत जैसी फिल्मों में दिशा ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है. आने वाले दिनों में दिशा सलमान खान के साथ फिल्म राधे में नजर आने वाली है. उनकी यह फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई.
खबरों की माने को दिशा ने हाल ही में अहमद खान की ‘ओम’ फिल्म भी साइन की है. इस फिल्म में दिशा आदित्य रॉय कपूर के साथ लीड रोल में दिखाई दे सकती हैं. दिशा और टाइगर श्राफ की बीच के अफेयर की खबरे भी काफी वायरल होती हैं. दोनों को काफी बार एक साथ देखा गया है.