Rahu Gochar 2022: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ वैदिक ज्योतिष के मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करता है। इस राशि परिवर्तन का प्रभाव मानव जीवन पर पड़ने के साथ-साथ पृथ्वी पर भी पूर्ण रूप से पड़ता है। यह राशि परिवर्तन किसी के लिए शुभ प्रभाव प्रदान करता है तो किसी के लिए अशुभ। वहीं आपको बता दें कि मायावी ग्रह राहु 12 अप्रैल को मंगल की स्वराशि मेष में प्रवेश कर चुके हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु ग्रह को शेयर, यात्राएं, विदेश यात्रा,महामारी, राजनीति आदि का कारक माना गया है। अब राहु देव के इस गोचर से इन क्षेत्रों पर विशेष प्रभाव पड़ने वाला है। राहु देव के इस गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनको यह गोचर लाभप्रद साबित होने वाला है। आइए जानते हैं कि वे तीन राशियां कौन सी हैं।
मिथुन- मिथुन राशि वालों की गोचर कुंडली राशि से राहु देव ने 11वें स्थान में गोचर किया है। इसे इनकम और लाभ का स्थान कहा जाता है। इस समय मिथुन राशि वालों को व्यापार में अच्छा धन लाभ हो सकता है। साथ ही इनकी इनकम के नए रास्ते भी बन सकते हैं। विदेश से भी अच्छा धन लाभ होने की संभावना है। वहीं करियर और व्यापार में जबरदस्त सफलता के योग बन रहे हैं। इस राशि पर बुध देव का आधिपत्य है। ज्योतिष में बुध को व्यापार का दाता कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको व्यापार में अच्छी सफलता मिलेगी। यदि आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो निवेश कर सकते हैं। धन लाभ के अच्छे संकेत मिल रहे हैं। वहीं इस दौरान आपको राजनीति में भी सफलता मिल सकती है। इस राशि के लोग गोमेद रत्न धारण कर सकते हैं, यह आपको लिए शुभ फलदायी साबित होगा।