Sunday , April 28 2024
Breaking News

Satna: इलेक्ट्रिक सामानों के बीच में रखकर की जा रही थी नशीली कफ सीरप की तस्करी, पुलिस ने दबोचा 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आसपास के जिलों और उत्तर प्रदेश की ओर से नशीली कफ सिरप और नशे के सामान का जमकर अवैध व्यापार हो रहा है। एक ऐसी ही नशीली कफ सिरप की खेप को सतना की अमरपाटन पुलिस ने पकड़ा है जिसे एक कार और एक कोरियर सर्विस का पिकअप वाहन में रखकर ले जाया जा रहा था। आधी रात के बाद की गई इस कार्रवाई में तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन हजार 40 शीशी चोको नशीली कफ सिरप जब्त की है। पकड़े गए आरोपितों में भोपाल के पिपल चौराहा शिवनगर थाना निशादपुरा क्षेत्र का रहने वाला 33 वर्षीय दुर्ग सिंह परिहार पिता कालूराम सिंह परिहार, कुर्मिहा टोला रामपुर बाघेलान सतना निवासी 22 वर्षीय अमित उर्फ संजय सिंह पटेल पिता उमाकान्त सिंह पटेल और नेबुहा थाना बैकुंठपुर जिला रीवा का रहने वाला 29 वर्षीय सौरव सिंह परिहार पिता लखपत सिंह परिहार शामिल हैं। जबकि कार में सवार दो व्यक्ति फरार हो गए हैं। पकड़े गए आरोपितों में नशीली कफ सिरप, कार्टून, कार, पिकअप समेत 23 लाख का सामान जब्त किया गया है।

अमरपाटन थाना पुलिस को शुक्रवार-शनिवार की रात 3.55 पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि सतना तरफ से दो चार पहिया वाहन नशीली कफ सिरप बिक्री परिवहन करने के लिए लोड किए हुए आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी संदीप भारतीय के नेतृत्व में टीम का गठन कर सतना रोड अमरपाटन जनपद कार्यालय मोड़ के पास चेकिंग लगा दी गई और हर वाहनों की जांच की गई। इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 66 सी 5634 एवं सफेद रंग का पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 6240 आते दिखाई दिए जिन्हे घेराबंदी कर रोक लिया गया। इस दौरान आगे चल रही कार कुछ दूर खड़ी हुई जिसमें 02 व्यक्ति उतरकर भाग दिए एवं पिकअप वाहन को रोकवाया गया जिसमें 02 व्यक्ति बैठे मिले एवं 01 व्यक्ति कार में मिला। तीनों व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और वाहनों की तलाशी ली तो कार की डिग्गी में 02 कार्टून एवं पिकअप वाहन के अंदर इलेक्ट्रानिक सामान जो कार्टूनों में पैक थे 65 नग छोटे बड़े खाकी के कार्टूनों के बीचों बीच रखे पाए गए।

23 लाख 03 हजार 222 रुपये के सामान की बनाई जब्ती

पुलिस द्वारा जब्त सामान में 17 नग कार्टून की पेटियों में कुल 3040 शीशी कफ सिरप जिसमें कोडीन फास्फेट की मात्रा अधिक पाई गई मिला। आरोपितों के पास इसके वैध कागजात नहीं मिले। उक्त आरोपितों के कब्जे से कुल 3040 शीशी कीमती 5 लाख 32 हजार रुपये, पिकअप वाहन कीमती 08 लाख, कार कीमती 04 लाख रुपये एवं अन्य सामान जो 65 नग छोटे बड़े कार्टूनों मे अंकित राशि कुल कीमती 5 लाख 71 हजार 222 रुपये सहित कुल कीमती 23 लाख 03 हजार 222 रुपये के सामान की जब्ती बनाई गई। आरोपितों पर ड्रग कंट्रोल एक्ट, एनडीपीएस सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *