Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Alert: फिर लौट रहा कोरोना, सामने आए 7240 नए केस, 8 की मौत

Corona Cases and School Reopen: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है। यह सब उस समय हो रहा है जब अधिकांश राज्य गर्मी की छुट्टियां के बाद इसी महीने से स्कूल खोलने की तैयारी कर रहे हैं। ताजा खबर यह है कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7240 नए मरीज सामने आए हैं। साथ ही इस दौरान 8 मरीजों की मौत भी हुई है। 1 मार्च 2022 के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में केस मिले हैं।

इससे एक दिन पहले देश में कोरोना संक्रमण के मामले पांच हजार को पार कर गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 93 दिन बाद 24 घंटे में 5,233 मामले मिले और सात लोगों की मौत हुई, जिनमें पांच मौतें अकेले केरल से थे। एक दिन में नए मामलों में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। मंगलवार को 3,714 केस मिले थे।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,881 केस पाए गए, जो राज्य में 18 फरवरी के बाद एक दिन में मिले मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। सक्रिय मामले 28,857 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.67 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मरीजों के उबरने की दर घटकर 98.72 प्रतिशत पर आ गई है। राहत की बात यह है कि मृत्युदर भी मामूली गिरावट के साथ 1.21 प्रतिशत पर आ गई है। कोविन पोर्टल के अनुसार अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 194.44 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

पंजाब सरकार का बढ़ती गर्मी के मद्देनजर सभी स्कूलों को 21 मई से 30 जून तक बंद करने का फैसला

चण्डीगढ़ पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *