Saturday , May 17 2025
Breaking News

UP: फैक्‍ट्री में विस्‍फोट, 12 की मौत, 21 घायल, बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे

Death toll rises to 9 in factory explosion in uttar pradeshs hapur 19 injured pm modi expresses grief: digi desk/BHN/हापुड़/  उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आज शाम एक केमिकल फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट हो गया। धमाके और आगजनी में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि, 21 लोग घायल हैं। गंभीर रूप से घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। घटना के घंटों बाद भी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए विशेषज्ञों से जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मृतकों और घायलों में अधिकतर शाहजहांपुर और बिहार के किशनगंज के निवासी थे। प्रवीण कुमार, आइजी मेरठ ने कहा कि भूखंड का आवंटन इलेक्ट्रानिक उपकरण तैयार करने के लिए हुआ था, लेकिन आवंटित ने बिना किसी सूचना के दूसरे को भूखंड किराये पर दे दिया था और अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। मामले में जांच कराई जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के हापुड़ में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह है पूरा घटनाक्रम

धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में 500 वर्गमीटर में स्थित फैक्ट्री का लाइसेंस इलेक्ट्रानिक और इलेक्ट्रीकल उपकरण बनाने ( रूही इंडस्ट्रीज) के नाम से था। इसका मालिक दिलशाद वर्तमान में दिल्ली के न्यू ब्रिजपुरी में रहता है, जबकि मूलरूप से मेरठ का निवासी है। उसने हापुड़ निवासी वसीम को फैक्ट्री किराये पर दे रखी है। फैक्ट्री के अंदर गैरकानूनी तरीके से पटाखा (प्रतिबंधित पटाखा) बनाया जा रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे हुए हादसे के समय फैक्ट्री में 28 से अधिक कामगार और उनका परिवार मौजूद था। घायलों में शाहजहांपुर के गांव भंडेरी निवासी छविराम (18), युसुफ (28), सायदा (18), अफसाना (24), सागर (23), अंकुर (25), रिहान (21), राजेश (23), मनोज (25), चांद (18), बबलू (26), अभिनव (19), बिहार के जिला किशनगंज निवासी दिलशाद (18), एजाज (22), शिवम (21), सरोज (22), मेरठ निवासी आर्यिया (20) हैं।

About rishi pandit

Check Also

भारत लौटे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ ने सुनाई आपबीती, सोने तक नहीं देते, जासूसों की तरह टॉर्चर

कोलकता पाकिस्तान से 21 दिनों के बाद रिहा होकर भारत लौटे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *