Friday , May 16 2025
Breaking News

Fire Accdient: बस में भीषण आग, 7 यात्री जिंदा जले, कलबुर्गी में हुआ हादसा

Fire accdient in karnatka, 7 people killed: digi desk/BHN/कर्नाटक/कर्नाटक के कलबुर्गी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गोवा से हैदराबाद जा रही बस में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है। 29 लोग घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस में एक ही परिवार के 32 लोग सवार थे जो पिकनिक मनाकर गोवा से लौट रहे थे।

जानकारी के मुबातिक, हादसा सुबह चार बजे हुआ। फ्लायओवर पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर गया। ट्रक का डीजल सड़़क पर फैला, उसमें आग लगी और बस भी चपेट में आ गई। एसी बस होने के कारण लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। मृतक संख्या बढ़ सकती है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

About rishi pandit

Check Also

जम्मू-कश्मीर में 19 मई से सभी सीमावर्ती स्कूल फिर से खुलेंगे

जम्मू  जम्मू-कश्मीर में स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने घोषणा की है कि जम्मू संभाग के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *