Cricket, sourav ganguly announcment on twitter says i am planning to start something that help lot of people: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली नई शुरुआत करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक खास मैसेज लिखा है। साथ ही फैंस से समर्थन मांगा है। कहा कि वह आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि बहुत से लोगों की मदद करेगा। मुझे उम्मीद है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में आप सपोर्ट जारी रखेंगे। अब यह नई शुरुआत क्या है। इसका खुलासा गांगूली ने नहीं किया है। हालांकि उनके राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
ट्वीट कर लिखा
सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वर्ष 1992 में मैंने अपनी यात्रा शुरू की। 2022 मेरे क्रिकेट करियर के 30 साल पूरे होने का वर्ष है। क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है। सबसे अहम कि इसने मुझे आप सभी का सपोर्ट दिलाया है। मैं हर एक समर्थक का आज धन्यवाद करना चाहता हूं। जिन्होंने मेरी इस यात्रा में भागीदारी दी। मुझे वहां पहुंचाया जहां आज हूं। आज मैं एक ऐसी चीज को शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे उम्मीद है कि काफी सारे लोगों को फायदा पहुंचेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ मिलेगा।