National Herald Case: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा है। मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में यह कार्रवाई की गई है। आधिकारिक जानकारी से मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी को तलब किया है। यह केस 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था। दोनों नेताओं को पेशी के लिए 8 जून की तारीख दी गई है।
यह जानकारी सामने आने के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार कांग्रेस से डर गई है और तानाशाही पर उतारू है। बकौल सुरजेवाला, यह समन गैर कानूनी है। वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु संघवी ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता का ध्यान भटकाने की कवायद के तहत केंद्र सरकार के इशारों पर यह सब हो रहा है। कांग्रेस या उसके नेता डरने वाले नहीं हैं।