Sunday , May 5 2024
Breaking News

IPL 2022 Final GT vs RR: डेब्यू सीजन में ही हार्दिक ने बनाया गुजरात को चैंपियन, IPL को मिला नया विजेता

IPL 2022 गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रायल्स को 7 विकेट से हराकर आसानी से आइपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं इस हार के साथ राजस्थान का दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

 

IPL 2022 Final GT vs RR: digi desk/BHN/नई दिल्ली/आइपीएल 2022 में जब गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई थी तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये टीम चैंपियन बनेगी। टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया था जिनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने दिखा दिया कि वो ना सिर्फ एक शानदार आलराउंडर हैं बल्कि एक बेहतरीन कप्तान भी हैं। हार्दिक पांड्या की टीम सच कहो तो देखने में ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि चैंपियन बन जाएगी, लेकिन जब इस टीम ने मैदान पर अपना दम दिखाया शुरू किया तो फिर खिताब जीतकर ही रुके।

फाइनल में राजस्थान को हराया, टीम का ऐसा रहा सफर

गुजरात को राजस्थान से जीत के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं मिला था और आसानी के साथ हार्दिक की टीम ने जीत के लिए मिले टारगेट को पूरा करके चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। राजस्थान की टीम ने भी पहले सीजन यानी डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता था, अब गुजरात ने भी अपने डेब्यू सीजन में ये कमाल किया। इस सीजन में कमाल की बात ये रही कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी रोहित शर्मा, एम एस धौनी, केएल  राहुल, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों से ज्यादा बेहतर रही और उसका परिणाम भी सामने आया। फाइनल में इस टीम ने राजस्थान को 7 विकेट से आसानी से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

IPL 2022 में गुजरात का सफर

  • पहला लीग मैच- लखनऊ को 5 विकेट से हराया
  • दूसरा लीग मैच- दिल्ली को 14 रन से हराया
  • तीसरा लीग मैच- पंजाब को 6 विकेट से हराया
  • चौथा लीग मैच- हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
  • पांचवां लीग मैच- राजस्थान को 37 रन से हराया
  • छठा लीग मैच- सीएसके को तीन विकेट से हराया
  • सातवां लीग मैच- केकेआर को 8 विकेट से हराया
  • आठवां लीग मैच- हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
  • नौवां लीग मैच- आरसीबी को 6 विकेट से हराया
  • दसवां लीग मैच- पंजाब को 8 विकेट से हराया
  • 11वां लीग मैच- मुंबई को 5 रन से हराया
  • 12वां लीग मैच- लखनऊ को 62 रन से हराया
  • 13वां लीग मैच- सीएसके को 7 विकेट से हराया
  • 14वां लीग मैच- आरसीबी को 8 विकेट से हराया
  • क्वालीफायर 1- राजस्थान को 7 विकेट से हराया
  • फाइनल- राजस्थान को 7 विकेट से  हराया

About rishi pandit

Check Also

नानाराव पार्क में स्विमिंग चालू न होने पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने जल सत्याग्रह कर ज्ञापन सौंपा

कानपुर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद नानाराव पार्क में स्विमिंग चालू न होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *