Sunday , December 29 2024
Breaking News

वनराज काव्‍या की रोमांटिक तसवीरें हुईं लीक, बा के सवालों में उलझी अनुपमा

Anupama Spoiler Alert :mumbai/ सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इनदिनों दिलचस्‍प ट्रैक चल रहा है. काव्‍या और वनराज वडोदरा के एक रिसॉर्ट पहुंचे हैं. वनराज ने घर में ऑफिस के मीटिंग का बहाना बनाया है. हालांकि उसकी पत्‍नी अनुपमा और समर का पता है कि वह काव्‍या के साथ जा रहा है. लेकिन इस बीच, राखी अपने दोस्तों के साथ इंज्‍वॉय करने के लिए उसी रिसॉर्ट में जाती है. राखी को वनराज को बेनकाब करने और उसके घमंड का तोड़ने का बहाना मिल जाता है.

जब राखी को पता चलता है कि वनराज और काव्या एक छोटे से ‘हनीमून स्टे’ का आनंद लेने के लिए वहां पहुंचे हैं, तो वह दोनों का एमएमएस रिकॉर्ड करना शुरू कर देती है. इसके अलावा, राखी उनके इंटीमेट सीन की रिकॉर्डिंग करती है. वनराज और काव्‍या का पता नहीं है कि राखी भी इसी रिजॉर्ट में मौजूद है. उसी में और ड्रामा जोड़कर राखी सह वीडियो बा को भेज देती है.

आनेवाने एपिसोड में आप देखेंगे कि बा, वनराज और काव्या को एकदूसरे के साथ रोमांटिक होते देख देख चौंक जाती है. क्‍योंकि वह दोनों को बॉस और स्‍टाफ के तौर पर जानती हैं. वह इस बारे में अनुपमा से सवाल करेगी. वहीं अनुपमा वीडियो देखने के बाद बा और बापूजी बेहद गुस्‍से वाली प्रतिक्रिया को देखकर सच्चाई का खुलासा करने से पहले उलझन में हैं.

वहीं राखी, वनराज और काव्‍या के अफेयर के सच्‍चाई का खुलासा करने के बाद पारितोष और बेटी किंजल की सगाई तोड़ना चाहती है. वह सगाई तोड़ने का मौका ढूंढ़ रही है और अब उसे वह मौका मिल गया है. राखी ने अनुपमा को भी चेतावनी दी है कि वनराज और काव्‍या के अफेयर का खुलासा होते ही वह किंजल और पारितोष की सगाई तोड़ चुकी है. हालांकि अनुपमा ने साफ शब्‍दों में राखी से कह दिया है कि किसी भी हालत में दोनों की शादी होकर रहेगी.

क्या वनराज और काव्या का अफेयर परितोष और किंजल की शादी तोड़ देगा? काव्‍या और वनराज के अफेयर के बारे में जानने के बाद अब बा और बाबूजी क्‍या कठोर कदम उठायेंगे? क्‍या पारितोष जो अब तक अपने पापा की साइड ले रहा था, इस सच्‍चाई को जानने के बाद उसका रिएक्‍शन होगा? क्‍या बा, अनुपमा का साथ देगी या उसे ही खरी-खोटी सुनाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है.

About rishi pandit

Check Also

देश में 1100 करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म पुष्पा 2 द रूल

मुंबई  दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल’ भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *