Sunday , December 29 2024
Breaking News

सोनिया गांधी की सेहत के लिए ठीक नहीं दिल्ली की हवा, डॉक्टरों की सलाह के बाद इन शहरों में हो सकती हैं शिफ्ट

Sonia gandhi Air pollution: Delhi/ देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर चली जाएं. डॉक्टरों के मुताबिक, सोनिया गांधी की सेहत के लिए दिल्ली की हवा ठीक नहीं है. उनके पुराने चेस्ट इंफेक्शन को देखते हुए ये सलाह दी गई है.  कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद कांग्रेस अध्यक्ष गोवा या चेन्नई शिफ्ट हो सकती हैं.

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी शुक्रवार दोपहर बाद दिल्ली से रवाना होंगी. उनके साथ राहुल या प्रियंका गांधी भी जा सकते हैं. बता दें कि सोनिया गांधी चेस्ट इंफेक्शन की समस्या से गुजर रही हैं. बीते अगस्त माह में अस्पताल में भर्ती बी हुईं थी. डॉक्टरों को उनके चेस्ट इंफेक्शन की चिंता है. दिल्ली के वायु प्रदूषण ने उनके अस्थमा और संक्रमण की स्थिति को बढ़ा दिया है. इसी को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वह दिल्ली के अलावा किसी और शहर में शिफ्ट हो जाएं.

सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी ऐसे समय में दिल्ली से बाहर जा रही हैं जब कांग्रेस को उनकी जरूरत है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदरखाने रार मची हुई है. पार्टी के ही कई दिग्गज नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं और समीझा की मांग की है. उससे पहले कई नेताओं ने उन्हें पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधार की मांग की थी. आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव भी है.

इलाज के लिए विदेश भी गईं थीं सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 30 जुलाई की शाम को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में 12 सितंबर को वह अपनी रुटिन चेकअप के लिए विदेश चली गईं थी. तब राहुल गांधी भी साथ गए थे. दोनों नेताओं ने संसद के मानसून में हिस्सा नहीं लिया था जो 14 से 23 सितंबर तक महामारी के दौरान विशेष परिस्थितियों में आयोजित किया गया था. सोनिया गांधी बीते वर्ष जनवरी में कुछ दिनों के लिए गोवा गईं थीं. तब उनकी साइकिल चलाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

About rishi pandit

Check Also

भारी बर्फबारी से घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सैकड़ों लोग फंसे

श्रीनगर भारी बर्फबारी के कारण घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पीर पंजाल सुरंग और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *