Monday , April 29 2024
Breaking News

IPL 2022: गुजरात फाइनल में पहुंची, राजस्थान को हराया, मिलर की हैट्रिक सिक्स ने  जीत दिलाई

IPL 2022 RR vs GT Result: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आईपीएल 2022 के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। साथ ही टीम ने फाइनल में पहुंच गई है। राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। गुजरात को 189 रन का लक्ष्य दिया था। हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर ने शतकीय साझेदारी की। इसकी बदौलत टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। गुजरात को आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा की तीन बॉल पर लगातार 3 छक्के जड़कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

गुजरात टाइटंस की पारी

ट्रेंट बोल्ट ने साहा को सिल्वर डक पर आउट कर किया। शुभमन गिल ने 21 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली और रन आउट हुए। मैथ्यू वेड ने 35 रन की पारी खेली और मैककाय की गेंद पर जोस बटलर को अपना कैच थमा बैठे। डेविड मिलर ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

राजस्थान रॉयल्स की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान को दूसरे ओवर में यश दयाल ने झटका दिया। 3 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे। पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने मैदान पर कदम रखा। पावरप्ले के 6 ओवर में टीम ने 1 विकेट पर 55 रन बनाए। बटलर ने इसमें 16 जबकि सैमसन ने 30 रन जोड़े। 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से कप्तान सैमसन 47 रन बनाकर साई किशोर की गेंद पर बाउंड्री पर जेसेफ को कैच दे बैठे। 30 गेंद पर 28 रन की पारी खेलने के बाद हार्दिक पांड्या की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल आउट होकर वापस लौटे। 89 रन का पारी खेलने के बाद आखिरी ओवर में दो रन लेने की कोशिश में बटलर रन आउट हुए।

गुजरात प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

राजस्थान प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककाय।

स्कोर बोर्ड – राजस्थान बनाम गुजरात

  • टॉस : गुजरात टाइटंस (गेंदबाजी)
  • परिणाम : गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता
  • मैन आफ द मैच : डेविड मिलर

राजस्थान रॉयल्स : 188/6 (20 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

यशस्वी जायसवाल का. साहा बो. यश 03, 08, 00, 00

जोस बटलर रन आउट 89, 56, 12, 02

संजू सैमसन का. जोसेफ बो. किशोर 47, 26, 05, 03

देवदत्त पडीक्कल बो. पांड्या 28, 20, 02, 02

शिमरोन हेटमायर का. तेवतिया बो. शमी 04, 07, 00, 00

रियान पराग रन आउट 04, 03, 00, 00

रविचंद्रन अश्विन नाबाद 02, 01, 00, 00

ट्रेंट बोल्ट नाबाद 00, 00, 00, 00

अतिरिक्त : (नोबा-1, वा-10) 11

कुल : 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन

विकेट पतन : 1-11 (यशस्वी, 1.6), 2-79 (संजू, 9.5), 3-116 (पडीक्कल, 14.1), 4-161 (हेटमायर, 18.3), 5-185 (बटलर, 19.5), 6-186 (पराग, 19.5)

गेंदबाजी

मुहम्मद शमी 4-0-43-1

यश दयाल 4-0-46-1

अल्जारी जोसेफ 2-0-27-0

राशिद खान 4-0-15-0

साई किशोर 4-0-43-1

हार्दिक पांड्या 2-0-14-1

————-

गुजरात टाइटंस : 191/3 (19.3 ओवर)

——————

रन, गेंद, चौके, छक्के

————–

रिद्धिमान साहा का. संजू बो. बोल्ट 00, 02, 00, 00

शुभमन गिल रन आउट 35, 21, 05, 01

मैथ्यू वेड का. बटलर बो. मैकाय 35, 30, 06, 00

हार्दिक पांड्या नाबाद 40, 27, 05, 00

डेविड मिलर नाबाद 68, 38, 03, 05

अतिरिक्त : (लेबा-1, नोबा-1, वा-11) 13

कुल : 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन

विकेट पतन : 1-0 (साहा, 0.2), 2-72 (गिल, 7.4), 3-85 (वेड, 9.3)

गेंदबाजी

ट्रेंट बोल्ट 4-0-38-1

प्रसिद्ध कृष्णा 3.3-0-40-0

रविचंद्रन अश्विन 4-0-40-0

युजवेंद्रा सिंह चहल 4-0-32-0

ओबेड मैकाय 4-0-40-1

 

About rishi pandit

Check Also

स्टेशन का पुनर्विकास करने से पहले रेलगाड़ियों को दूसरे स्टेशनों पर स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही

नई दिल्ली केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2023 के बजट में नई दिल्ली रेलवे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *