Television, tmkoc nisha ben will replace daya ben asit kumar modi said these big things:digi desk/BHN/मुंबई/ तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो का हर एक किरदार खास है। लेकिन इसका सबसे अनूठा रोल है दया बेन का जो कि सभी का फेवरेट किरदार है। इस किरदार को इतना दिलचस्प बनाने का श्रेय इस शो के मेकर्स और दिशा वकानी को जाता है। दिशा वकानी ने अपनी दमदार अदाकारी से आज इस रोल में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। लेकिन पिछले 5 सालों से दयाबेन के बिना ही शो चल रहा है। वे काफी लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रहीें है। अब खबरें आ रही है कि शो में जल्द ही दयाबेन की वापसी हो सकती है लेकिन अभी इस बात पर स्पष्टता नहीं है कि दयाबेन का किरदार दिशा वकानी ही निभाएंगी या कोई और।
दिशा वकानी की जगह लेंगी नई दया बेन
खबरें आ रही है कि दिशा वकानी की जगह शो में नई दया बेन आ सकती है। हाल ही में हुई बातचीत मेें असीत कुमार मोदी ने सीधे तौर पर बातों को न कहकर उन्होंने एक बड़ा हिंट दिया। असित कुमार मोदी का कहना है कि वे नहीं जानते दिशा वकानी शो में वापसी करेंगी या नहीं। क्याोकिं शादी और बच्चों के बाद हर किसी की पर्सनल लाइफ में जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। उनसे पूछे गए सवाल का स्पष्ट जवाब न देते हुए उन्होंने ये मान लिया कि दिशा बेन हो या कोई और हो शो में दया बेन की वापसी जरुर होगी।
असित कुमार मोदी ने कही ये बातें
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान असित कुमार मोदी ने अपने शो से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। जिसमें उन्होंने दयाबेन की वापसी पर से भी पर्दा उठाया। उन्होंने यह मान लिया कि शो में इसी साल दयाबेन की वापसी जरुर होगी। उनके मुताबिक इस रोल को न दिखाने की उनके पास कोई वजह नहीं है। उनका कहना है कि दर्शक जल्द ही जेठालाल और दयाबेन को एक साथ देख सकेंगे। बस इसके लिए वे सही मौके का इंतजार कर रहे है।