Technology, tech what is metaverse why tech companies are investing in this understand here in easy language: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ पिछले कुछ दिनों में मेटावर्स काफी चर्चा में है। पिछले साल अक्टूबर में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी का नाम मेटा रख दिया। कहा, हम चाहते हैं कि दुनिया हमें मेटावर्स के नाम से जाने। हालांकि यह कोई नया शब्द नहीं है। 1992 में नील स्टीफेंसन ने अपने डायस्टोपियन उपन्यास स्नो क्रैश में इसका जिक्र किया था। स्टीफेंसन के किताब में मेटावर्स का मतलब एक ऐसी दुनिया से था। जिसमें लोग वीडियो गेम में डिजिटल गैजेट की सहायता से एक-दूसरे से कनेक्ट होते हैं। आइए जानते हैं आखिर मेटावर्स क्या है।
अब एक नई दुनिया के रूप में मेटावर्स का जन्म हुआ है। माना जाता है कि बिग बैंग की प्रक्रिया में पदार्थों से निर्मित एक गोलाकार सूक्ष्म पिंड के अंदर विस्फोट हुआ था। जिससे ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई थी। संसार में हर एक चीज को छू सकते हैं। उसे महसूस किया जा सकता है। यहां लोग शारीरिक रूप से उपस्थित है। हालांकि मेटावर्स इससे अलग है। इसमें किसी गांव में बैठा स्टूडेंट भोपाल के किसी स्कूल या कॉलेज में उसी तरह क्लास से सकता है। जिस तरह से क्लासरूम में बैठकर लेता है। मेटावर्स में उन लोगों से भी बात करना मुमकिन है, जो अब दुनिया नहीं है। इसमें पहले उस शख्स की फोटो से उसका हेलोग्राम तैयार होगा। फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बात कर सकेंगे।