Friday , November 29 2024
Breaking News

Punjab: AAP सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला पर लगे कमीशनखोरी के आरोप, बर्खास्त

Health Minister Vijay Singla: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ पंजाब में भ्रष्टाचार मुक्त सरदार वाने के आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के दावे खोखले साबित हुए हैं। सत्ता में आने के बाद अब उसके नेताओं और मंत्रियों के असली चेहरे सामने आने लगे हैं। मामला पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला का है। सिंगला पर कमीशनखोरी के आरोप लगे हैं। मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विंजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया है। आम आदमी सरकार में विजय सिंगला को स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण का जिम्मा सौंपा गया था। जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ठेके के लिए अधिकारियों से 1% कमीशन की मांग कर रहे थे। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक की गई। पंजाब सीएमओ के मुताबिक, सिंगला के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं।

इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार 1 फीसदी भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहींं करेगी। विजय सिंगला के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। हमने इसी शर्त पर सरकार बनाई है कि कुछ भी गलत नहीं होने देंगे।

 

About rishi pandit

Check Also

मनीष सिसोदिया इस्कॉन डायरेक्टर से मुलाकात कर बांग्‍लादेश के हालात के बारे में जानकारी ली, सख्‍त कदम उठाने की मांग

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज आज इस्कॉन मंदिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *