Sunday , November 24 2024
Breaking News

IPL 2022: दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हर हाल में जीतना होगा, मुंबई से होगा निर्णायक मुकाबला

IPL 2022 delhi capitals will have to win in any case mumbai will have a decisive match: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दिल्ली को शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए मुंबई को हराने की जरूरत है, जिससे वह नेट रन रेट के कारण रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से आगे हो जाएगी। मुंबई को इस सत्र में अपने सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ा है, जबकि दिल्ली अनिरंतर प्रदर्शन के कारण इस स्थिति में है। कप्तान रिषभ पंत की टीम के लिए जहां यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है तो वहीं मुंबई सत्र का समापन जीत से करना चाहेगी। हालांकि, पांच बार की चैंपियन के लिए यह मायने नहीं रखेगा। सत्र में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी मुंबई को नीलामी में खराब रणनीति का खामियाजा भुगतना पड़ा। यह भी देखना होगा कि अर्जुन तेंदुलकर को आखिर में एक मैच मिलता है या नहीं। कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया था कि वे अंतिम मैच में कुछ नए चेहरों को उतारेंगे। अभी तक 13 मैचों में 22 खिलाड़ी खेल चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स का भाग्य अब उसके ही हाथ में है जो आइपीएल के लगभग क्वार्टर फाइनल की तरह बने मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहेगी।

इन मौकों पर किया बेहतरीन प्रदर्शन

ऐसे भी दिन रहे जब दिल्ली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें डेविड वार्नर (427 रन) या मिशेल मार्श (251 रन) या फिर रोवमैन पावेल (207 रन) ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया, जबकि स्पिनर कुलदीप यादव (20 विकेट), अक्षर पटेल (6 विकेट) और ललित यादव (4 विकेट) ने भी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया।

टीमें :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थंपी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन।

दिल्ली कैपिटल्स : रिषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, रोवमैन पोवेल, एनरिक नोर्त्जे, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी नगिदी, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्टवाल, यश ढुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट।

About rishi pandit

Check Also

प्रियंका गांधी वाद्रा ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में शानदार जीत से राहुल गाँधी का तोडा रिकॉड

केरल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *