Sunday , November 24 2024
Breaking News

Rashifal 19th May 2022: कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, जानिए गुरुवार का पंचांग और राशिफल 

Aaj Ka Panchang 19 May 2022: जानें गुरुवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
पढ़ें 19 मई 2022 दिन- गुरुवार का पंचाग

सूर्योदयः- प्रातः 05:21:00

सूर्यास्तः- सायं 06:39:00

विशेषः-गुरूवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है।

विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः- उत्तरायण
ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु
मासः- ज्येष्ठ मास
पक्षः- कृष्ण पक्ष

तिथिः- चतुर्थी तिथि 13:54:00 बजे तक तदोपरान्त पंचमी तिथि
तिथि स्वामीः- चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं और पंचमी तिथि के स्वामी सर्पदेव (नागराज) जी हैं।
नक्षत्रः- पूर्वा अषाढ़ा नक्षत्र 23:42:00 बजे तदोपरान्त उत्तरा अषाढ़ा नक्षत्र ।
नक्षत्र स्वामीः- पूर्वा अषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं तथा उत्तरा अषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव है।
योगः- साध्य 14:57:00 बजे तक तदोपरान्त शुभ।

गुलिक कालः- आज का शुभ गुलिक काल 08:53:00 से 10:35:00 बजे तक

दिशाशूलः- गुरूवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें।

राहुकालः- आज का राहुकाल 02:00:00 से 03:42:00 बजे तक

राशिफल

मेष-आज आपको शासन सत्ता का भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। यदि आपने पहले किसी से कर्ज लिया हुआ था,तो आप उसे उतारने में सफल रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग पाकर आप संतान की सभी समस्याओं को आसानी से हल कर पाएंगे,लेकिन कार्य क्षेत्र में आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप अपने जूनियर से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे,जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं,उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। पिताजी से यदि कोई अनबन थी,तो आज वह दूर होगी। सायंकाल का समय आप अपने परिजनों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे।

वृष-आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप अपने रुके हुए कार्य को सुध लेंगे और उन्हें पूरा करके ही दम लेंगे,जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे और आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगे,लेकिन यदि किसी काम में आपको विनिमय करना पड़े,तो दिल खोलकर करें,तभी वह भविष्य मे आपके लिए लाभदायक रहेगा। सायंकाल के समय आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आपके निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा और परिवार में  छोटे बच्चे भी आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं,जिन्हें आप पूरी करते नजर आएंगे।

मिथुन- आज आपको फिजूलखर्ची करने से बचना होगा,लेकिन आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। सामाजिक क्रियाकलापों में कुछ व्यवधान आएंगे,लेकिन संतान को किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। सायंकाल का समय आप परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। यदि पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट है,तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो,तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला निपट सकता है,जिसमें फैसला आपके पक्ष में आएगा। ननिहाल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

कर्क-आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छा फल मिलेगा। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं पर भी धन व्यय करेंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों की कृपा से आपको पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना सुनने को मिल सकती हैं। ननिहाल पक्ष से प्रेम व स्नेह मिलेगा। संतान द्वारा किसी ऐसे कार्य को अंजाम दिया जाएगा,जिसके कारण आपका उनके ऊपर विश्वास और गहरा होगा।

सिंह-आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि बहसबाजी में पड़े,तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आप जिस भी कार्य को करेंगे,उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। यदि आप किसी वरिष्ठ सदस्य से अपने बिजनेस की समस्याओं को बताएंगे,तो वह आपको सही सलाह देंगे और आपका मन इधर-उधर भटकेगा,जिसके कारण आप अपने कुछ लाभ के अवसरों की ओर भी ध्यान नहीं देंगे,लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपका कोई मित्र निवेश संबंधी योजनाएं बताएं,तो आपको सोच विचार का निवेश करना बेहतर रहेगा।

कन्या-आज आपके अंदर निर्भीकता का भाव बना रहेगा। जीवनसाथी को अक्समात कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है,जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे। यदि कार्यक्षेत्र में कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो,तो भी आपको उसमें धैर्य बनाकर रखना होगा और आप उससे बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ ना मिलने के कारण वह प्रसन्न रहेंगे,लेकिन उन्हें धन को भविष्य के लिए संचय करके रखना आवश्यक है,नहीं तो बाद में उन्हें धन के लिए पछताना पड़ सकता है। पिताजी से आप अपनी कुछ समस्याओं को साझा करेंगे,जिनका समाधान भी आपको आसानी से मिल जाएगा।

तुला-आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आप दिल से दूसरों का भला सोचेंगे व दूसरों की सेवा करेंगे। आप अपने गुरु के प्रति पूरी निष्ठा व भक्ति भाव से डुबे नजर आएंगे। नई संपत्ति खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी। संतान को यदि विदेशों से शिक्षा ग्रहण कराना चाहते हैं,तो वह आवेदन कर सकते हैं,लेकिन जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं,उन्हें सावधान रहना होगा,नहीं तो उनका धन डूब सकता है। आप अपने दिन का कुछ समय अपने माता पिता की सेवा में लगाएंगे।

वृश्चिक-आज का दिन आपका मन कुछ परेशान रहेगा,जिसके कारण आप किसी भी कार्य पर फोकस नहीं कर पाएंगे। किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट हो सकती है। यदि आपका कोई वाद विवाद राज्य में लंबित है,तो उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आपको अपने किसी शत्रु से बातचीत करते समय अपने मन के राज्यों को नहीं खोलना है,नहीं तो वह इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं का समाधान अपने सीनियर्स की मदद से मिलेगा।

धनु-आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आपके अंदर दान पुण्य की भावना विकसित होगी,लेकिन आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए आपको बाहर के खान-पान से परहेज रखना होगा। आप धार्मिक अनुष्ठानों में भी रूचि रखेंगे। यदि किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं,तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। सायंकाल के समय आपको कोई धन संबंधित शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप आपने पुराने कर्ज उतारने में भी सफल रहेंगे।

मकर-आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आप बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति के लिए कुछ अनावश्यक व्यय भी करेंगे,जिसको करने से आपको बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है,जिसके कारण आप किसी से धन उधार लेने की भी सोचेंगे। यदि किसी कार्य में निवेश करना पड़े,तो दिल खोलकर करें,क्योंकि वह भविष्य में आपके लिए भरपूर लाभ लेकर आएगा। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे,जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे।

कुंभ-आज का दिन आपका बुद्धि व विवेक से नई नई खोज करने में व्यतीत होगा। आप सांसारिक सुख भोग के साधनों के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे,लेकिन आपका कोई परिजन आपके साथ विश्वासघात कर सकता है,जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा। आप सीमित आय में भी भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने में कामयाब रहेंगे, जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं,वह किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं,तो वे उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ किसी पास व दूर की यात्रा पर जा सकते हैं।

मीन-आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। खुश मिजाज व्यक्ति होने के कारण आपके आसपास के लोग भी आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेंगे,जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं,उनकी साख चारों ओर फैलेगी और उन्हें कुछ जनसभाएं करने का भी मौका मिलेगा। यदि संतान के विवाह संबंधित कोई विवाद लंबे समय से लटका हुआ है,तो आज वह सुलझ सकता है। परिवार में आपको मान सम्मान मिलने से आपका मनोबल और बढ़ेगा। रात्रि का समय आप अपने परिजनों के साथ हास्य विनोद में व्यतीत करेंगे। आपको अपनी माताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।

About rishi pandit

Check Also

किसी के मन की बात को आसानी से समझने के लिए समझें बॉडी लैंग्वेज

बॉडी लैंग्वेज की मदद से किसी के मन की बात को आसानी से पढ़ा जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *