11 सितम्बर तक करा सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन
भास्कर हिंदी न्यूज़ सतना
शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके कौशल तथा अनुभव के अनुरूप रोजगार का अवसर देने के लिए रोजगार सेतु पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल में प्रवासी मजदूरों का पंजीयन पूर्व में कराया जा चुका है। जो प्रवासी मजदूर पंजीयन से शेष बचे हैं उन्हें 7 से 11 सितम्बर तक पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा दी जा रही है।
इस संबंध में प्रमुख सचिव श्रम ने सभी कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी शेष बचे प्रवासी मजदूरों का 7 से 11 सितम्बर के बीच अनिवार्य रूप से पंजीयन करायें। सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में प्रवासी मजदूरों की सूची उपलब्ध है। इस सूची में जो मजदूर अब तक पंजीयन से वंचित हैं उन्हें आवश्यक अभिलेखों के साथ रोजगार सेतु में पंजीयन करायें। कलेक्टर सभी सूचीबद्ध मजदूरों का 5 सितम्बर तक सत्यापन कराकर शेष मजदूरों के पंजीयन की कार्यवाही करें। पोर्टल में केवल एक मार्च 2020 के बाद विभिन्न राज्यों से जिले में वापस आये मजदूरों का ही पंजीयन किया जायेगा। मजदूरों के पंजीयन के लिए नगरीय निकाय तथा जनपद पंचायतों को लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड की सुविधा दी जा रही है। प्रवासी मजदूरों का अभियान चलाकर पंजीयन 27 मई से 6 जून तक किया गया था।