Technology,new launches whatsapp tips someone can secretly read your whatsapp chatting always keep this feature in mind: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लॉन्च करती है। लेकिन कई बार इन फीचर्स के प्रति अलर्ट नहीं रहने पर यूजर्स मुसीबत में भी आ सकते हैं। दरअसल अब WhatsApp अकाउंट को प्राइमरी फोन के अलावा 4 अन्य डिवाइसेस पर भी उपयोग किया जा सकता है। साथ ही अब यदि आप किसी दूसरे डिवाइस पर WhatsApp चला रहे हैं तो इसके लिए प्राइमरी डिवाइस में इंटरनेट एक्टिव होने भी जरूरी नहीं है। कुछ दिनों पहले WhatsApp ने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर को सभी यूजर्स के लिए रॉल आउट कर दिया है।
दरअसल मल्टी डिवाइस फीचर की वजह से WhatsApp अकाउंट लंबे समय तक किसी भी डिवाइस में लॉगिन रह सकता है। इससे बचने के लिए WhatsApp में एक Unlink Devices का फीचर आता है, इस पर हमेशा ध्यान रखना है कि कहीं आपने अपने WhatsApp अकाउंट को किसी डिवाइस में लॉन इन करके भूल तो नहीं गए हैं। यहां से आप यह भी देख सकते हैं कि फिलहाल आपका WhatsApp अकाउंट कितनी डिवाइस में चल रहा है और आप चाहें तो सभी को लॉग आउट भी कर सकते हैं।