Sunday , November 24 2024
Breaking News

T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

T20 World Cup 2022: इस साल के आखिरी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा लेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। यह सीरीज सितंंबर में होगी। जल्द ही इसकी तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें, T20 World Cup 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर को होगी। भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। T20 World Cup 2022 में भारत ग्रुप बी में है, जिसकी अन्य टीमें हैं पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश। T20 World Cup 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज को टीम इंडिया की तैयारी से देखा जा रहा है। इसके बाद साल 2023 के शुरू में ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी।

T20 World Cup 2022 से पहले टीम इंडिया का व्यस्त कार्यक्रम

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का व्यक्त कार्यक्रम रहेगा। खिलाड़ी अभी आईपीएल में बिजी हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। 9 जून से 19 जून के बीच पांच टी-20 मैच होंगे। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां दो टी-20 मुकाबले होंगे। इसी दौरान इंग्लैंड के खिलाफ बचा हुए एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। यह मैच 1 जुलाई को होगा। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ ही 3 टी-20 और 3 वनडे भी खेलेगी। बता दें, कोरोना महामारी के कारण यह टेस्ट मैच नहीं हो सका था।

T20 World Cup Full Schedule

 

About rishi pandit

Check Also

टी10 क्रिकेट खेलने के लिए कुशल खिलाड़ियों की जरूरत : शाकिब अल हसन

अबू धाबी. बांग्ला टाइगर्स के कप्तान शाकिब अल हसन का मानना ​​है कि पिछले कई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *