Saturday , July 12 2025
Breaking News

Katni: बड़वारा से कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र गायब, पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कांग्रेस पार्टी के बड़वारा से एकमात्र विधायक विजयराघवेंद्र सिंह उर्फ बसंत सिंह मंगलवार की सुबह से गायब हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। उनके अचानक गायब होने पर उनकी पत्नी ने बड़वारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 2.30 बजे विधायक विजय राघवेंद्र सिंह अपने घर गए थे। इसके बाद सुबह लगभग 5.30 बजे पत्नी से फार्म हाउस जाने को कहकर अपनी बिना नंबर की थार गाड़ी से सुड्डी स्थित अपने फार्म हाउस आए हैं। फार्म हाउस में पहुंचने के बाद से ही उनका मोबाइल बंद आ रहा है। पुलिस विधायक को तलाशने सुड्डी स्थित फार्महाउस गई, लेकिन विधायक वहां नहीं मिले। फिलहाल पुलिस मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उनको ढूढने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चला सका है। वहीं विधायक के गायब होने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष गुमान सिंह बताया कि विधायक के गायब होने की जानकारी लगी है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि उमरिया के आसपास उनकी लोकेशन ट्रेस की गई है। इसी आधार पर पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर पता करने में लगी है।

 फैली सनसनी

आमतौर पर थाना में गुमशुदगी की कायमी होती रहती है, लेकिन विधायक के अचानक गायब होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अंदरखाने लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि मामले की पड़ताल में पुलिस लगी है। वहीं सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुम हुए विधायक की लोकेशन का पता लगा लिया है। लेकिन मामला हाईप्रोफाइल विधायक से जुड़ा के कारण मामले में आनन-फानन में कुछ भी कहने से बच रही है। जानकारी मिली है कि जल्द ही विधायक गुमशुदगी के मामले का पताक्षेप हो जाएगा।

 

About rishi pandit

Check Also

मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा देकर हिन्दू लड़की का दुष्कर्म किया, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

ग्वालियर देशभर में धर्म छिपाकर शादी का झूठा वादा करके शारीरिक संबंध बनाने के काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *