Three prisoners caught hiding pouches of pan masala in their genitals during search in jodhpur jail: digi desk/BHN/जोधपुर/ जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों द्वारा गुप्तांग में छुपाकर जर्दे व पान मसाला के पाउच ले जाने का मामला उजागर हुआ है। कारवाई में तीन कैदियों से 14 पैकेट बरामद हुए हैं, जिनमें पान मसाले के 28 और जर्दे का एक पाउच मिला है। ये सभी पैकेट तीनों कैदियों ने अपने गुदा में छिपा कर रखे थे। तीनों के खिलाफ जोधपुर के रातानाड़ा थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। मिली जानकारी से अनुसार जेल में बंद बंदियों को कार्य समाप्ति के बाद उद्योगशाला से बैरक में ले जाया जा रहा था। इस दौरान वहां तैनात जवान द्वारा सभी की तलाशी ली जा रही थी । इस दौरान तीनों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। जिस पर इन तीनों की सघनता से जांच की गई।
उनके गुप्तांग में कुछ संदिग्ध होने का आभास हुआ, जिसके बाद उनको जेल की डिस्पेंसरी ले जाया गया। वहां उनकी सोनोग्राफी में इनके पेट में कुछ सामग्री होने की पुष्टि हुई। इन कैदियों को बारी-बारी से शौचालय ले जाया गया, जहां सभी के पेट से थैलियां बरामद हुई, जिसमें गुटखा और पान-मसाला रखा था। पुलिस मिली जानकारी के अनुसार खाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के जवाली गांव निवासी केदी रमेश, बाड़मेर से रामसर निवासी कैदी पदमाराम के पेट से चार चार ग्राम के पान मसाला के पाउच निकले। मुकनाराम के पेट से 5 थैली में पान मसाला के 28 पाउच व एक जर्दे का पाउच निकला।