BPSC Exam Cancelled: digi desk/BHN/पटना/ बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन पीटी परीक्षा रद्द कर दी है। दरअसल पीटी के पेपर लीक होने के मामला सामने आने पर बीपीएससी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी ने महज तीन घंटे के अंदर ही आयोग के अध्यक्ष आर.के महाजन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इस रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने पीटी परीक्षा रद्द (Exam Cancel) करने का फैसला लिया है। साथ ही आयोग के अध्यक्ष ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से यह अनुरोध किया है कि साइबर सेल के जरिये प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच करे।
बता दें कि रविवार को बिहार में बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी परीक्षा) आयोजित की गई थी। इसी दौरान कई जिलों के परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आई। परीक्षा शुरू होने से लगभग एक घंटे पहले सोशल मीडिया में बीपीएससी का प्रश्न पत्र वायरल होने लगा। परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल प्रश्न पत्रों से परीक्षा में आए सवाल भी मैच कर रहे थे। इसके बाद कई जगहों पर अभ्यर्थियों ने इसे लेकर हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
शिकायत मिलने पर बीपीएससी ने पेपर लीक मामले की सच्चाई जानने के लिए एक कमेटी गठित कर दी। कमेटी ने माना कि प्रश्न पत्र लीक हुए हैं, और इस आधार पर इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया। लेकिन बीपीएससी का मानना है कि प्रश्न पत्र, आयोग से वायरल नहीं हुआ है। इसलिए पुलिस के साइबर से जांच करने का आग्रह किया गया है ताकि ये पता चल सके कि सबसे पहले प्रश्न पत्र को सोशल मीडिया पर किसने लीक किया। उसका पता चलते ही इस मामले से जुड़े लोगों को खुलासा हो जाएगा।