Petrol Diesel Price 30 April: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की आज ताजा कीमतें जारी कर दी है। तेल कंपनियों ने शनिवार, 30 अप्रैल को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपए है, जबकि डीजल की कीमत 96.83 रुपए प्रति लीटर पर है।
बीते 25 दिन से नहीं बढ़ी तेल कीमतें
गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने बीते 25 दिन से तेल की कीमतें नहीं बढ़ाई है। तेल कंपनियों ने पिछली बार 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उसके बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन राज्यों से तेल की कीमतों में कटौती करने के लिए कह चुके हैं, जिन्होंने अभी तक वैट में कटौती नहीं की है।
देश के अलग-अलग शहरों में तेल की कीमत
- – मेरठ में पेट्रोल 105.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.61 रुपए प्रति लीटर
- – गाजियाबाद में पेट्रोल 105.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.75 रुपए प्रति लीटर
- – नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.03 रुपए प्रति लीटर
- – अलीगढ़ में पेट्रोल 105.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.92 रुपए प्रति लीटर
- – लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर
- – आगरा में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.71 रुपए प्रति लीटर
मोबाइल पर ऐसे चेक करें आपके शहर में तेल का भाव
आप घर बैठे भी मोबाइल पर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की ताजा दरें जान सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक SMS करना होगा। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP को 9224992249 नंबर पर और BPCP उपभोक्ता को 9223112222 नंबर पर RSP लिखकर और HPCL उपभोक्ता HP प्राइस को 9222201122 नंबर पर भेजकर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।