Saturday , August 23 2025
Breaking News

Vastu Tips: जानिए सिंदूर के प्रभावी उपाय, पैसों की तंगी से लेकर करियर तक हर परेशानी हो जाएगी दूर 

Sindoor Remedies: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सिंदूर का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। महिलाएं इससे अपनी मांग भरती हैं। पूजा-पाठ में भी सिंदूर का प्राथमिकता से उपयोग होता है। सिंदूर नारंगी और लाल रंग का होता है। हनुमान जी को नारंगी रंग का सिंदूर चढ़ाया जाता है। टोटके और तंत्र-मंत्र में सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता है। मान्यता है कि सिंदूर से किए गए टोटके बेहद असरदायक होते हैं। इसे करने से व्यक्ति की जीवन की सभी परेशानियां दूर होने लगती है। आइए जानते हैं सिंदूर के प्रभावी टोटके।

1. संकटों से छुटकारा पाने के लिए और आने वाले मुसिबतों से बचने के लिए हनुमानजी को पांच मंगलवार और 5 शनिवार को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें। गुड और चने के प्रसाद का भोग लगाएं और गरीबों में बांटें।

2. अगर घर में वास्तु दोष है तो दरवाजे पर रोज सुबह सिंदूर लगाएं। ऐसा करने से नकारात्मकता खत्म होगी। वहीं घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर चढ़ी गणेशी की फोटो भी लगाएं। इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि रहती है।

3. एक पान के पत्ते में फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार की सुबह या शाम को पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा कर आ जाएं। फिर पीछे पलटकर न देखें। ऐसा 3 बुधवार तक करें। इसे पैसों की आवक बढ़ेगी और मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

4. अगर पैसों की तंगी का सामना कर रहे हैं, तो नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल कपड़े में बांधकर पूजा करें। मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए नारियल को तिजोरी में रख दें। कुछ ही दिन में आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी।

5. किसी परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता पाना चाहते हैं। गुरु पुष्य योग या शुक्ल पक्ष के पुष्य योग में भगवान गणेश के मंदिर में सिंदूर दान करें।

 

About rishi pandit

Check Also

मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू देता है भविष्य के संकेत, समझें इशारे

मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू माना गया है। यह प्रतीक है कि धन-सम्पदा और वैभव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *