India vs South Africa T20 Series 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लंबे समय से विराट खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी उनका बल्ला अबतक शांत है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बोर्ड और सेलेक्टर्स के लिए अहम विषय है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है।
युवाओं को दिया जाएगा मौका
इनसाइट स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक चयन समिति के एक सदस्य ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है। जब कोई बड़ा खिलाड़ी इस तरह फेज से निकला है। इस सीरीज में युवाओं को मौका दिया जाएगा। ताकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सके। विराट कोहली को रेस्ट दिया जाएगा। अगर वह खेलना चाहते हैं, तो हम विचार करेंगे।
IPL 2022 में विराट कोहली की 8 पारियां
- – पंजाब किंग्स के खिलाफ 32 गेंद पर (41*) रन
- – केकेआर के खिलाफ 05 गेंद पर 12 रन
- – राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 बॉल पर 5 रन
- – मुंबई इंडियंस के खिलाफ 36 बॉल पर 48 रन
- – चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 03 गेंद पर 1 रन
- – दिल्ली के खिलाफ 14 गेंद पर 12 रन
- – लखनऊ के खिलाफ शून्य पर आउट
- – हैदराबाद के खिलाफ शून्य पर आउट
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल
- – 9 जून पहला टी20 दिल्ली
- – 12 जून दूसरा टी20 कटक
- – 14 जून तीसरा टी20 विशाखापट्टनम
- – 17 जून चौथा टी20 राजकोट
- – 19 जून पांचवां टी20 बेंगलुरु