Wednesday , May 1 2024
Breaking News

MP: प्रदेश में 24 घंटे में 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

Lockdown in mp 13 new corona infected patients found in madhya pradesh in 24 hours:digi desk/BHN/भोपाल/ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार सुबह मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 13 नए केस आए हैं, वहीं 8 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 75, संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है। देश के 10 राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, इसके साथ ही इसके नए वैरिएंट एक्सई को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। हालांकि मध्य प्रदेश में अभी 52 में से 48 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमण का नया केस सामने नहीं आया है। यहां संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 3.6 प्रतिशत है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है, हालांकि अभी लाकडाउन या कोरोना कर्फ्यू जैसी स्थिति कहीं भी नहीं बनी है। लेकिन एक बार फिर केस बढ़ने से सतर्कता जरूरी है।

सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर की थी समीक्षा बैठक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक ली थी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी इसमें मौजूद रहे। इस दौरान टीकाकरण की गति बढ़ाने को लेकर कहा गया है। भोपाल, छतरपुर, ग्वालियर और मुरैना में एक-एक पाजिटिव केस आया।

जबलपुर में कोरोना से हो गई थी वृद्ध महिला की मौत

जबलपुर में 70 वर्षीय वृद्ध महिला की कोरोना की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई थी। जानकारी के अनुसार महिला को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे, लेकिन वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थीं। उधर जबलपुर के डाक्टरों ने कोरोना से एक किशोर की जान बचा ली, उसे निमोनिया के बाद कोरोना संक्रमण हो गया था। इसके बाद से ही उसे बाइपेप मशीन पर रखा गया था।

About rishi pandit

Check Also

MP: बम के नाम वापस लेने के मामले में HC पहुंची कांग्रेस, डमी प्रत्याशी मोती सिंह ने लगाई याचिका, निरस्त

Madhya pradesh indore indore congress leader moti singh said according to the rules i have …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *