Wednesday , December 25 2024
Breaking News

IPL 2022, PBKS vs CSK: बल्लेबाज शिखर धवन ने रचा इतिहास, एक ही मैच में बनाये दो रिकॉर्ड

IPL 2022, PBKS vs CSK: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलते हुए अपने बल्ले से इतिहास रच दिया है। शिखर धवन ने IPL में खेलते हुए 6000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके अलावा ये कारनामा सिर्फ विराट कोहली ने किया है। IPL 2022 के 38वें मैच में बल्लेबाजी करने उतरे शिखर धवन ने जैसे ही 2 रन बनाये, आईपीएल के इतिहास में 6000 रन बनाने दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले ये आंकड़ा सिर्फ विराट कोहली ने पार किया था। शिखर धवन ने पिछले सीजन में भी शानदार बल्लेबाजी की थी और इस साल भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में लगातार टॉप 10 में चल रहे हैं।

6000 रन बनानेवाले दूसरे खिलाड़ी

शिखर धवन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल में अपने 6,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने 200वें आईपीएल मैच में बनाया। आईपीएल में सबसे पहले विराट कोहली ने 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 188 आईपीएल पारी में 6 हजार रन पूरे किए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक 215 मैचों में 6,402 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 220 मैचों में 30.61 की औसत से कुल 5725 रन बनाए हैं। वहीं, चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, उन्होंने 5,668 रन बनाए हैं।

9000 रनों का आंकड़ा भी किया पार

वहीं, शिखर धवन ने इस मैच में CSK के खिलाफ जैसे ही 11वां रन लिया तो उन्होंने टी20 क्रिकेट में 9 हजार रनों का आंकड़ा भी छू लिया। टी20 क्रिकेट में वे 9000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। धवन से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। विराट और रोहित दोनों अब 10-10 हजार से ज्यादा रन टी20 क्रिकेट में बना चुके हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फिक्स्चर और ग्रुप की घोषणा आईसीसी ने की, 23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

नई दिल्ली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फिक्स्चर और ग्रुप की घोषणा आईसीसी ने कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *