Wednesday , May 8 2024
Breaking News

National: भारतीय थल सेना के अगले प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, जानिये कैसा  है करियर

Lt gen manoj pande would be the 29th chief of army staff succeeding general manoj mukund naravane: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारत के अगले थलसेनाध्यक्ष बनने जा रहे हैं। इस महीने के अंत में मौजूदा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे रिटायर होनेवाले हैं। उनकी जगह पर ले. जनरल मनोज पांडे 29वें चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त होंगे। फिलहाल वाइस चीफ ऑफ आर्मी के पद पर मौजूद ले. जनरल मनोज पांडे पहले इंजीनियर होंगे, जिनकी बतौर भारतीय सेना के चीफ के तौर पर नियुक्ति की जा रही है। जनरल नरवणे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारतीय सेना के वरिष्ठतम अधिकारी हैं। इस साल फरवरी में ही लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने वाइस चीफ ऑफ आर्मी का पद संभाला था। कयास लगाये जा रहे हैं कि जनरल नरवणे को अगला सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है।

कैसा रहा है लेफ्टिनेंट जनरल पांडे का करियर

  • लेफ्टिनेंट जनरल पांडे 1982 में कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर में कमीशंड हुए।
  • जनरल मनोज पांडे ने जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील पल्लनवाले सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान एलओसी के पास 117 इंजीनियर रेजिमेंट को कमांड किया।
  • जरनल अफसर स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएट हैं और कांब्रेली (ब्रिटेन) और हाई कमांड (HC) और नेशनल डिफेंस कॉलेज (NDC) जैसे कोर्स कर चुके हैं।
  • इन्होंने सेना में 39 सालों के बेहतरीन करियर में कई चुनौतिपूर्ण सैन्य अभियानों का नेतृत्व किया है।
  • स्ट्राइक कॉर्प्स में हिस्सा लेते हुए जनरल अफसर एलओसी के पास इनफेंट्री ब्रिगेड को कमांड कर चुके हैं।
  • जून 2020 से मई 2021 तक अंडमान-निकोबार कमांड के भी कमांडर अफसर रह चुके हैं।
  • जून 2021 से जनवरी 2022 तक वो ईस्टर्न कमांडर के कमांडर इन चीफ रहे।

सेना में अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल(PVSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल(AVSM), विशिष्ट सेवा मेडल(VSM), चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमांडेंट और दो बार सी कमेंडेशन में जीओसी के नवाजा जा जुका है।

About rishi pandit

Check Also

भारतीय नौसेना के तीन जहाजों की दक्षिण चीन सागर में तैनाती, सिंगापुर पहुंचे

भारतीय नौसेना के तीन जहाजों की दक्षिण चीन सागर में तैनाती, सिंगापुर पहुंचे पूर्वी बेड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *