Wednesday , December 25 2024
Breaking News

Chhattisgarh: केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान, अखंड भारत था, और आगे भी बनेगा

Raipur union minister bhanu pratap gave a big statement there was a united india and will be made even further: digi desk/BHN रायपुर/ सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत आकांक्षी जिलों की समीक्षा करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह ने कहा, आकांक्षी जिलों की समीक्षा करेंगे। इस मामले में अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इसमें कौन-सा विभाग पिछड़ रहा है, क्या समस्या है, क्या स्थिति है विकास कार्यों की, क्या आवश्यकता है इस पर चर्चा होगी।

भानु प्रताप सिंह ने महंगाई को लेकर कहा, जिस तरह से यूक्रेन-रूस का युद्ध चल रहा है, उसका असर महंगाई पर पड़ेगा ही।

उद्योगों में कोयले की कमी पर कहा, उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है ये समझ से परे है। उन्‍होंने कहा, कोयला मंत्री से बात हुई थी, जब उन्होंने कहा था कि कोयले की कमी नहीं है एक्सेस में है। राज्य सरकार और उद्योग जितना कोयला मांगेंगे उतना देंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह का बयान, मोहन भागवत के 15 सालों में अखंड भारत के बयान पर कहा, अखंड भारत था, और आगे भी बनेगा, 15 सालों में कैसे ये काम करना है उसकी समीक्षा की जाएगी।

 

About rishi pandit

Check Also

कांकेर जिले में पुलिस ने नक्सली प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव को किया गिरफ्तार

कांकेर जिले के अंतागढ़ से पुलिस ने शीर्ष नक्सली प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *