Thursday , January 16 2025
Breaking News

Hanuman Janmotsava: हनुमान जन्मोत्सव पर बन रहे शुभ योग, राशि अनुसार चढ़ाएं प्रसाद 

Many auspicious yogas are being made on hanuman janmotsava do this remedy according to zodiac: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ हनुमान जन्मोत्सव के दिन रवि व हर्षण योग बन रहा है। इस दिन हस्त व चित्रा नक्षत्र रहेगा। 16 अप्रैल को हस्त नक्षत्र सुबह 08 बजकर 14 मिनट तक रहेगा, उसके बाद चित्रा नक्षत्र शुरू होगा। इसके साथ ही रवि योग सुबह 05 बजकर 55 मिनट से प्रारंभ होगा, जिसका समापन सुबह 08 बजकर 40 मिनट पर होगा। शास्त्रों के अनुसार, इन शुभ योग में किए गए कार्यों का फल शुभ मिलता है।

राशि अनुसार यह उपाय करना चाहिए

मेष- हनुमान जी को सिंदूर अर्पण करें।

वृषभ – हनुमानजी को सफेद सेवंती के फूल अर्पण करें।

मिथुन- हनुमानजी को पान का बीड़ा अर्पण करें

कर्क- हनुमानजी दूध बर्फी का भोग लगाएं।

सिंह- हनुमानजी को गुड़ व फुटाने(चने) का भोग लगाएं।

कन्या- हनुमानजी को तेल का दीपक एवं बेसन से बनी मिठाई अर्पण करें।

तुला- हनुमानजी आक की माला अर्पित करें।

वृश्चिक- हनुमानजी को मूंग का हलवा अर्पण करें।

धनु- हनुमानजी केशर निर्मित मिष्ठान्न अर्पण करें।

मकर- हनुमानजी को काले चने अर्पण करें।

कुंभ- हनुमानजी को गुलकंद युक्त पान अर्पण करें।

मीन- हनुमानजी को लाल ध्वज एवं चमेली के पुष्प के साथ आक के पत्ते की माला अर्पण करें।

हनुमान जी की पूजन (पूजा) विधि

  • -हनुमान जी की मूर्ति ओर मुंह करके लाल आसन पर बैठें।
  • – 1 घी का और 1 सरसों के तेल का दीपक जलायें
  • -अगरबत्ती और धूपबत्ती जलाएं।
  • -हाथ में चावल व फूल लेकर -हनुमानजी का ध्यान और आवाहन करें।
  • -अब सिंदूर मैं चमेली का तेल मिलाकर मूर्ति पर लेप करे पाँव से शुरू करकर सर तक करें।
  • -चांदी या सोने का वर्क मूर्ति पर लगाएंं।
  • -अब हनुमान जी को लाल लंगोट पहनाएं।
  • -इत्र छिड़कें।
  • -हनुमानजी के सर पर कंकु का टिका लगाएं।
  • -लाल गुलाब और माला हनुमान जी को चढ़ाएं।
  • -भुने चंने और गुड़ का नैवेद्य लगाएं।
  • -नैवेद्य पर तुलसी पत्र रखें।
  • -केले चढ़ाएं।
  • -हनुमान जी को बनारसी पान का बीड़ा अर्पित करें।
  • – 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • -अंत में हनुमान जी की आरती करें।

About rishi pandit

Check Also

फिर बजेगी शहनाई और शुरू होंगे मांगलिक कार्य, देखें शुभ मुहूर्त

 खरमास के कारण पिछले एक माह से विवाह सहित मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *