Saturday , May 18 2024
Breaking News

World: श्रीलंका में अनाज खरीदने के लिए गहने बेच रहे लोग, सोने की कीमत दो लाख पार

Sri Lanka Economic Crisis: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ श्रीलंका में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। लोगों को अनाज व जरूरी सामान खरीदने के लिए गहने बेचने पड़ रहे हैं। कोलंबो गोल्ड सेंटर के कारोबारियों के अनुसार जनता को दैनिक सामान की खरीद के लिए ज्वैलरी बेचनी पड़ रही है। व्यापारी सिल्वा के कहा कि हमने श्रीलंका में ऐसा संकट पहले कभी नहीं देखा। श्रीलंकाई मुद्रा की कीमत में ऐतिहासिक गिरवाट है। गहनों के खरीदारों की संख्या कम और बेचने वालों की सबसे ज्यादा है।

बता दें श्रीलंका अबतक के सबसे भीषण आर्थिक व राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। श्रीलंकाई रुपया सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन चुकी है। शनिवार को एक श्रीलंकाई रुपया की कीमत 315 डॉलर थी। निजी मनी एक्सचेंज 1 डॉलर के लिए 345-380 श्रीलंकाई रुपये चार्ज कर रहे हैं। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 2.05 लाख श्रीलंकाई रुपये तक पहुंच गई है।

तीन अरब डॉलर की जरूरत: वित्तमंत्री

वित्तमंत्री अली साबरी ने कहा कि देश को अगले छह महीने में तीन अरब डॉलर की मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘यह अत्यंत कठिन काम है।’साबरी ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से बातचीत के लिए तैयार हैं। अंतरराष्ट्रीय संप्रभु बांड के पुनर्गठन, ऋण भुगतान स्थगन व जुलाई में एक अरब डालर के कर्ज की अदायगी के लिए और वक्त मांगने जैसे प्रयास कर रहे हैं।

संसद सत्र 19 से

समाचार एजेंसी ANI अनुसार श्रीलंका का संसद सत्र 19 से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेगा। बता दें कि तीन अप्रैल को 26 कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। 42 सांसदों के साथ छोड़ने के बाद सरकार अल्पमत में आ चुकी है। विपक्ष राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी में है।

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका में भारतीय मूल के प्रभावशाली सांसद कृष्णमूर्ति ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचित पद के लिए चुनाव लड़ें

अमेरिका अमेरिका में भारतीय मूल के प्रभावशाली सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने समुदाय के लोगों से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *