Thursday , December 26 2024
Breaking News

CSK vs SRH 2022 Match: चेन्नई की लगातार चौथी हार, हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया

CSK vs SRH 2022 Match Result: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आईपीएल का 17वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीएसके ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। हैदराबाद ने 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई की इस सीजन में ये लगातार चौथी हार है। वहीं सनराइजर्स को सीजन की पहली जीत नसीब हुई।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने IPL में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। केन विलियमसन ने शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। केन 32 रन बनाकर मुकेश चौधरी की गेंद पर मोइन अली को अपना कैच दे बैठे। अभिषेक शर्मा ने 50 गेंदों पर 3 छक्के व 5 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली। उनका विकेट ब्रावो की गेंद पर जार्डन के हाथों लपके गया। राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 39 रन और पूरन ने नाबाद 5 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी। चेन्नई की तरफ से ब्रावो और मुकेश को 1-1 विकेट मिला।

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

सीएसके का पहला विकेट ओपनर राबिन उथप्पा का गिरा। रितुराज गायकवाड़ ने इस मैच में फिर से निराश किया। वो टी नटराजन की गेंद पर 16 रन बनाकर बोल्ड हो गए। अंबाती रायुडू 27 रन बनाकर सुंदर की गेंद पर मार्करम के हाथों कैच आउट हो गए। मोइन अली ने 48 रन बनाकर मार्करम की गेंद पर बोल्ड हो गए। शिवम दूबे ने 3 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर उमरान मलिक के हाथों कैच आउट हो गए। रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर भुवी की गेंद पर विलियमसन के हाथों कैच आउट हो गए। आखिरी में ब्रावो 8 रन और जार्डन 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

स्कोर बोर्ड (चेन्नई बनाम हैदराबाद)

टॉस : सनराइजर्स हैदराबाद (गेंदबाजी)

परिणाम : सनराइजर्स हैदराबाद आठ विकेट से जीता

मैन ऑफ द मैच : अभिषेक शर्मा

रन, गेंद, चौके, छक्के

चेन्नई सुपरकिंग्स : 154/7 (20 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

राबिन उथप्पा का. मार्करैम बो. सुंदर 15, 11, 01, 00

रुतुराज गायकवाड़ बो. नटराजन 16, 13, 03, 00

मोइन अली का. त्रिपाठी बो. मार्करैम 48, 35, 03, 02

अंबाती रायडू का. मार्करैम बो. सुंदर 27, 27, 04, 00

शिवम दुबे का. उमरान बो. नटराजन 03, 05, 00, 00

रवींद्र जडेजा का. विलियमसन बो. भुवनेश्वर 23, 15, 02, 01

महेंद्र सिंह धौनी का. उमरान बो. जेनसन 03, 06, 00, 00

ड्वेन ब्रावो नाबाद 08, 05, 01, 00

क्रिस जार्डन नाबाद 06, 03, 00, 00

अतिरिक्त : (वा-5) 5

कुल : 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन

विकेट पतन : 1-25 (उथप्पा, 3.1), 2-36 (रुतुराज, 5.1), 3-98 (रायडू, 13.3), 4-108 (मोइन, 14.5), 5-110 (शिवम, 15.3), 6-122 (धौनी, 17.3), 7-147 (जडेजा, 19.3)

गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार 4-0-36-1

मार्को जेनसन 4-0-30-1

वाशिंगटन सुंदर 4-0-21-2

टी. नटराजन 4-0-30-2

उमरान मलिक 3-0-29-0

एडेन मार्करैम 1-0-8-1

सनराइजर्स हैदराबाद : 155/2 (17.4 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

अभिषेक शर्मा का. जार्डन बो. ब्रावो 75, 50 ,05, 03

केन विलियमसन का. मोइन बो. मुकेश 32, 40, 02, 01

राहुल त्रिपाठी नाबाद 39, 15, 05, 02

निकोलस पूरन नाबाद 05, 02, 01, 00

अतिरिक्त : (वा-3, नोबा-1) 04

कुल : 17.4 ओवर में दो विकेट पर 155 रन

विकेट पतन : 1-89 (विलियमसन, 12.1), 2-145 (अभिषेक, 17.1)

गेंदबाजी

मुकेश चौधरी 4-0-30-1

महेश तीक्ष्णा 4-0-31-0

क्रिस जार्डन 3-0-34-0

रवींद्र जडेजा 3-0-21-0

मोइन अली 1-0-10-0

ड्वेन ब्रावो 2.4-0-29-1

 

About rishi pandit

Check Also

कोंस्टास वार्नर के क्लोन नहीं, बल्कि उनके स्वाभाविक उत्तराधिकारी हैं: चैपल

नई दिल्ली किशोर बल्लेबाज सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण बॉक्सिंग डे टेस्ट में एमसीजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *