Home minister narottam mishra took blessings of mahakal in ujjain: digi desk/BHN/उज्जैन/ मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन मे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। गृहमंत्री ने मीडिया से कहा है कि भाजपा को कोई टक्कर नहीं दे सकता। कांग्रेस का सूर्य अस्त होने वाला है। शिवराजसिंह चौहान ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। मध्य प्रदेश में सिमी के स्लीपर सेल और आतंकियों को लेकर कहा कि प्रदेश में किसी भी आतंकी का सिर उठने नहीं दिया जाएगा। जागृत हो या स्लीपर हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वे गुरुवार सुबह 7 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए थे। भोग आरती के बाद उन्होंने महानिर्वाणी अखाड़े के संतों से भेंट की। इधर, सरकार के मंत्रिमंडल में चार नए विधायकों को जगह मिलने की चर्चा संगठन में जोरों पर रहीं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दिव्य ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। बाबा महाकाल से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होने मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत् के विख्यात कथाकार श्रीदेवकी नंदन ठाकुर से सौजन्य भेंट कर उनसे धर्म और अध्यात्म के विषयों पर चर्चा की। इसके बाद वे उज्जैन से मंदसौर के लिए निकल गए। इस दौरान रतलाम जिले के जावरा में स्थानीय नागरिकगणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक स्वागत कर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर भेंट की।