MP, Grand mother grand daughter was going to take the result in indore died due to being cut by train: digi desk/BHN /इंदौर/ शहर के राजेंद्र नगर में ट्रेन से टकराने पर दादी और पोती की मौत हो गई। घटना राजेंद्र नगर के धनवंतरी नगर की है। दोनों पटरी पारकर स्कूल से रिजल्ट लेने जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, बिजलपुर की 55 साल की शारदा पति शंकरलाल चौधरी है। पोती का नाम तन्नू पिता प्रेम चौधरी। पिता प्रेम चौधरी की दूध डेयरी है। 15 साल की तन्नू अल्पाइन पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है। तन्नू अपनी दादी के साथ स्कूल से रिजल्ट लेने जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों धनवंतरी नगर के पास से पटरी पार करने के संकरे रास्ते से होते हुए जा रही थीं। तभी अचानक राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन की ओर से ट्रेन आ गई। ट्रेन के हार्न बजाने से दोनों घबरा गई और दूसरी ओर फिंका गई। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
तन्नू के भाई राहुल चौधरी ने बताया कि घटना की खबर के दौरान वह आफिस में थे। परिचित ने फोन पर इस घटना की सूचना दी।