अनूपपुर/ राजेन्द्रग्राम,भास्कर हिंदी न्यूज़/ हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 के उपलक्ष्य पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हिंदू नववर्ष मनाया गया गायत्री मंदिर से दुर्गा मंदिर तक बाजे-गाजे के साथ सभी के हाथों में भगवा ध्वज एवं जय श्रीराम के जयकारे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं द्वारा 201 मीटर लम्बी चुनरी एवं 51 कलश लेकर मां दुर्गा के चरणों मे समर्पित किया गया।इस दौरान आकर्षक झांकी निकली जिसमें राम, लक्ष्मण व हनुमान के साथ भगवान शिव एवं मां दुर्गा के स्वरूप में बच्चों को सजा कर रथ पर बैठा है गया था।
मां दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा मां की आरती के बाद रामायण मंडली द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया जाकर पंच भोग प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्त्ता,नगर के सभी व्यापारी, मातृशक्ति एवं बहने सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता ,काली पूज बस स्टैंड,गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव समिति,गायत्री परिवार एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
भगवान राम की झांकी निकाल कर हिंदू नव वर्ष का किया गया शुभारंभ
ऊर्जा नगरी चचाई में चैत्र प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिवस हिंदू संगठनों एवं नगर वासियों द्वारा श्री राम दरबार की शोभा यात्रा शारदा मंदिर चचाई से प्रारंभ कर निकाली गई जो विद्युत नगरी चचाई के विभिन्ना कॉलोनियों में से भ्रमण करते हुए चचाई मेन बाजार में महाआरती के बाद समापन किया गया। इस राम शोभायात्रा में चचाई के नागरिकों द्वारा अत्यंत हर्षोल्लास के साथ अपनी सहभागिता दी गई। इस शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान अनेक जगहों पर माताओं एवं बहनों द्वारा श्री राम दरबार की आरती कर स्वागत एव नागरिकों द्वारा पटाखे फोड़ कर तथा शरबत एवं पानी पिलाने की व्यवस्था कर सबका स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। इस भव्य शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु चचाई नगरी के हिंदू समाज के समस्त बंधुओं माताओं बहनों बच्चों एवं वृद्धों ने अपनी सहभागिता दी।