Saturday , December 28 2024
Breaking News

पन्ना में तेज रफ्तार वाहन ने बाघिन के शावक को कुचला

Panna Tiger Reserve: पन्ना/ पन्ना टाइगर रिजर्व में शनिवार सुबह लगभग 4 बजे अज्ञात वाहन द्वारा बाघिन के 10-12 माह की मादा शावक को जोरदार ठोकर मार कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार मादा शावक पी-335 बाघिन की थी। पन्ना-कटनी रोड में अकोला के पास यह हादसा घटित हुआ। दीपावली के दिन यह दुखद समाचार पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को मिला। जैसे ही पार्क प्रबंधन को इस घटना की सूचना मिली तत्काल ही आला अधिकारियों के साथ स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि इस मार्ग पर अक्सर बाघ व अन्य वन्य प्राणी देखें जाते हैं, जो सड़क पार करते हैं।

पार्क प्रबंधन द्वारा इस मार्ग पर सीमित गति से वाहन चलाने के बोर्ड भी लगाए गए हैं, लेकिन कार्यवाही ना होने से वाहन इस मार्ग से तेज रफ्तार से निकलते हैं और इस प्रकार के हादसे घटित होते हैं। इस मार्ग पर अक्सर वन्य प्राणी वाहनों की चपेट में आते रहते हैं और अकाल मृत्यु के शिकार हो जाते हैं।

मुख्य मार्ग पर अक्सर देखे जाते हैं वन्य प्राणी

पन्ना-कटनी मार्ग पर जिला मुख्यालय से लगी हुई पहाड़ी से अकोला के पास तक मुख्य मार्ग पर अक्सर वन्य प्राणी सुबह व शाम के वक्त आसानी से देखे जाते हैं, जिनमें बाघ, तेंदुआ, नीलगाय, हिरण, जंगली सूअर, चिंकारा सहित अन्य वन्य प्राणी शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और उनके कार्यालय के बाबू जय सिंह को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

देवास सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और उनके कार्यालय के बाबू जय सिंह को लोकायुक्त ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *