Saturday , December 28 2024
Breaking News

लौंगेवाला पोस्ट पर दीवाली मना रहे PM Modi, बोले- हमें आजमाने की कोशिश की गई तो प्रचंड जवाब मिलेगा

Diwali 2020: newdelhi/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों की तरफ से राष्ट्र रक्षा में जुटे जवानों और उनके परिवारों को नमन किया। उन्होंने जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जवानों के लिए देशवासियों का प्यार लाए हैं। मेरी दीवाली तो अपनों (जवानों) के बीच ही पूरी होती है, इसलिए इस बार मैं यहां आया हूं। मैं आपके लिए मिठाई लेकर आया हूं, जिसमें आपको देश की हर मां की हाथ की मिठास को महसूस करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यदि हमें आजमाने की कोशिश की गई तो प्रचंड जवाब दिया जाएगा। भारत आतंकवाद पर किसी कीमत में समझौता नहीं करेगा। भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है।

पीएम मोदी ने लौंगेवाला सीमा पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को संबोधित करते हुए कहा, लौंगेवाला पोस्ट का देश की बॉर्डर पोस्ट में खास महत्व है, क्योंकि यहां गर्मियों में तापमान 50 डिग्री से ज्यादा और ठंड में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है। पराक्रम की बात की जाए तो इसे बैटल ऑफ लौंगेवाला को जाना जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास बताता है कि वो राष्ट्र ही सुरक्षित रहे और आगे बढ़े हैं जिनके अंदर आक्रांताओं का मुकाबला करने की क्षमता थी। सतर्कता ही सुरक्षा की राह है, सजगता ही सुख-चैन का संबल है। सामर्थ्य ही विजय का विश्वास है। आज दुनिया ये समझ रही है कि भारत किसी भी कीमत पर अपने हितों से समझौता नहीं करेगा। भारत का ये दबदबा आपकी शक्ति और पराक्रम के कारण ही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सेनाओं ने निर्णय लिया कि वो 100 से ज्यादा हथियारों को विदेश से नहीं मंगवाएगी। आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है। विस्तारवाद, एक मानसिक विकृति है और इस सोच के खिलाफ भारत आवाज उठा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) हर बार की तरह इस बार भी दीवाली का त्योहार सेना के जवानों के साथ मना रहे हैं। पीएम मोदी लौंगेवाला में बीएसएफ के कैंप में जाकर बीएसएफ और सेना के जवानों एवं अधिकारियों के साथ दीवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं। पीएम मोदी के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक राकेश अस्थाना उपस्थित हैं।

About rishi pandit

Check Also

देश का सबसे गहरा डीप डाइविंग पूल उत्‍तराखंड में बनेगा, 53 करोड़ की लागत और होगी इतनी गहराई

देहरादून उत्तराखंड में बढ़ रही नदी में डूबने की घटनाओं को देखते हुए राज्य आपदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *