Toll tax on mp roads toll tax will be imposed on 17 roads in madhya pradesh: digi desk/BHN/भोपाल/मध्य प्रदेश सरकार ने 17 सड़कों पर टोल टैक्स लगाने का निर्णय किया है। इन मार्गों पर निजी उपयोग में आने वाले वाहनों को टैक्स से छूट रहेगी। शुल्क वसूली के लिए मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम टेंडर करेगा। ठेका पांच साल के लिए दिया जाएगा और इसमें पांच साल की वृद्धि भी की जा सकेगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों के रखरखाव के लिए व्यावसायिक वाहनों से टोल टैक्स लिया जाएगा। प्रति वर्ष थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर दर में वृद्धि होगी, जो सितंबर से प्रभावी की जाएगी। टोल से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग सड़कों के विकास और संधारण के काम में होगा।
इन सड़कों पर लगेगा टोल
- – पन्ना-अजयगढ़
- – मोहनपुर-बेहट-मऊ
- – आष्टा-कन्नौद
- – महूआ-चुवाही
- – शाजापुर-दुपाडा-कानड-पचलाना-पिलवास-नलखेड़ा
- – परसोना-महूआ-बरखा
- – कटनी-विजयराघवढ़-बरही
- – हरदुआ-चाकघाट
- – तिलवारी-चरगांव-गोटेगांव
- – उज्जैन-मक्सी
- – मुरार-चितोरा
- – सनावद-खरगोन
- – रीवा-बंकुइया-सेमरिया
- – डबरा-भितरवार-हरसी
- – खाटकीया-बीनागंज
- – बदनावर-थांदला
- – नसरुल्लागंज-खातेगांव
इन्हें रहेगी छूट
- – केंद्र या राज्य सरकार से संबंधी वाहन।
- – सांसद-विधायक।
- -भारतीय सेना से संबंधित वाहन।
- – एंबुलेंस।
- – फायर ब्रिगेड।
- – भारतीय डाक तथा तार विभाग के वाहन।
- – कृषि कार्य के उपयोग में आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली।
- – आटो रिक्शा, दुपहिया तथा बैलगाड़ी ।
- – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अधिमान्य पत्रकार।
- – भूतपूर्व सांसद एवं विधायक के वाहन।
ये रहेगी दर
- श्रेणी- दर (रुपये प्रति किलोमीटर, प्रति फेरा)
- हल्के व्यावसायिक वाहन- 0.85
- ट्रक- 2.11
- मल्टी एक्सल ट्रक- 4.21